सिरमौर न्यूज़ : सिरमौर जिले के अम्बोंन गाँव में भूस्खलन से लोगों के खेत-खलियान हुए नष्ट

0
सिरमौर न्यूज़ : सिरमौर जिले के अम्बोंन गाँव में भूस्खलन से लोगों के खेत-खलियान हुए नष्ट

सिरमौर न्यूज़ : सिरमौर जिले के अम्बोंन गाँव में भूस्खलन से लोगों के खेत-खलियान हुए नष्ट

सिरमौर न्यूज़ : प्रदेश में भारी बारिश के कारण इस वर्ष बनी आपदा की स्थिति लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है, लेकिन सिरमौर जिले की ही सिलाई विधानसभा क्षेत्र के गांव अम्बोंन के लोग यह त्रासदी वर्षों से झेलते आ रहे हैं.

ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में पहली बार वर्ष उन्नीस सौ अठहत्तर भूस्खलन हुआ था जिसका सिलसिला अब तक जारी है लोगो ने कहा – यहां भूस्खलन से लोगों के खेत खलियान नष्ट हो गए हैं व भवनों को भी भारी नुकसान हुआ है

इस वर्ष भूस्खलन के दौरान कई घरों में भारी मलबा घुस गया.ऐसे में अम्बोंन गांव के लोग पलायन को मजबूर हो गए हैं.हाल ही में मुख्यमंत्री ने इस गांव का दौरा किया और ग्रामीणों को वैज्ञानिक जांच का भरोसा दिया.

लेकिन लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण लोग डर के साए में जी रहे हैं.उनकी सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द समस्या का स्थाई समाधान ढूंढा जाए अन्यथा उन्हें कहीं और ज़मीन देकर बसाया जाए.

एक निवासी ने कहा – इस साल जो अत्यधिक वर्षा के कारण जो है लोगों की इस बार भी सैकड़ों बीघा जो ज़मीन है.वो बर्बाद हो गई है तो और और लोगों के जो है मकान भी दब चुके हैं, इस बार तो आठ से दस मकान जो है लोगों के पूरी तरह से दब गए हैं

कई लोगों के गौशालाएं दब गई है और सैकड़ों बीघा जो ज़मीन है वह वह दब चुकी है. तो मेरा सरकार और प्रशासन से अनुरोध रहेगा कि इसके स्थाई समाधान के लिए कोई ना कोई बजट का प्रावधान किया जाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed