सिरमौर न्यूज़ : प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडों ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बरकरार है और महिलाओं व बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों में भारी कमी दर्ज हुई है.
सिरमौर जिले में कानून व्यवस्था का जायज़ा लेने के दौरान नाहन में आज पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में हिमाचल पुलिस द्वारा लापता चार हज़ार से अधिक महिलाओं व बच्चों को ढूंढ निकाला गया है और सड़क सुरक्षा को लेकर किए गए प्रयासों से सड़क दुर्घटनाओं में आठ प्रतिशत तक की कमी आई है.
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि प्रदेश में प्राकृतिक आपदा के बीच भी पुलिस जवानों ने सराहनीय कार्य किया है.उन्होंने बताया कि इसके लिए देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने भी पत्र लिखकर हिमाचल पुलिस की सराहना की हैं.
पुलिस महानिदेशक ने कहा – हिमाचल प्रदेश के हर जवान को, हर कर्मचारी को बहुत बहुत बधाई देना चाहता हूं.उनका अभिनन्दन करना चाहता हूं.क्योंकि जब यह आपदा आई थी तो शुरू में काफी लोग घबरा गए थे लेकिन हमारे जो पुलिस के जितने भी साथी हैं, वो डटे रहे हैं जिसके कारण आपको जो कुल्लू मनाली जो हमारा वह कुल्लू जिला है जिसमें मनाली है, कसोल है दूसरीजगह हैं.
इसमें सत्तर हज़ार से अधिक सैलानी फ़ंसे हुए थे और बारह हज़ार से अधिक गाड़ियां फँसी हुई थी.सबको समय रहते सबका बचाव किया गया और आपकी जानकारी के लिए इसमें से दो हज़ार सैलानी भी थे, जो इकत्तीस देशों से थे और सबको समय पर पुलिस पहुंची और उनको बचाया गया जो अच्छा काम किया हमने.
इसके लिए हमको काफी शाबाशी मिली है.और भारत के माननीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार श्री अजित डोवल जी हैं, उन्होंने मेरे को पत्र लिखा है, कोई टापू बनके तो रह नहीं सकते, my land बनके तो रह नहीं सकते.हमारी सीमाएं हैं, पंजाब, जम्मू, कश्मीर, हरियाणा, उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड, तो इनका प्रभाव तो पड़ता ही है, लेकिन उसके बावजूद काफी अच्छा काम हुआ है.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के दिशा निर्देश पर प्रदेश में नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है जिसमें कई बड़ी नशा माफियों पर नकेल कसी गई है और इसके अलावा खनन व वन माफिया के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए तीन करोड़ रुपए से अधिक का जुर्माना वसूल किया गया है.