सिरमौर न्यूज़ : सिरमौर में मैदानी क्षेत्रों में धान की व्यवसायिक खेती की शुरुआत

सिरमौर न्यूज़ : सिरमौर में मैदानी क्षेत्रों में धान की व्यवसायिक खेती की शुरुआत
सिरमौर न्यूज़ : सिरमौर जिला में मैदानी क्षेत्रों में धान की व्यावसायिक खेती की जाती है और पाऊटा साहिब सहित कई इलाकों में धान उगाया जाता है.जिसकी खेती पूरी तरह से वर्षा पर निर्भर करती है.
धान लगाने के लिए भी किसानों को पहले पनीरी तैयार करनी पड़ती है या फिर खरीदनी पड़ती है.लेकिन अब किसान को ना तो धान की पनीरी तैयार करनी होगी और ना ही खरीदनी होगी.
कृषि विभाग ने अब बिजाई को लेकर एक ट्रायल किया है जो कि काफी सफल रहा है.इसमें किसान धान को रोपने की बजाए सीधे अपने खेतों में बिजाई करेगा और केवल सामान्य पानी की ही आवश्यकता होगी.
कृषि उपदेशक डॉक्टर राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि विभाग ने प्राकृतिक खेती पर आधारित सीधे धान बजाई का एक ट्रायल अपने फार्म भंगानी पोंटा में किया था जो कि काफी सफल रहा है.
उन्होंने बताया कि धान के साथ बीच में मांस जैसी अन्य फ़सल भी लगाई जा सकती है.इससे किसानों को लाभ मिलेगा और वो धान की पनीरी तैयार करने या खरीदने से भी बचेंगे और धान भी उत्तम किस्म का पैदा होगा.