सिरमौर न्यूज़ : ज़िला सिरमौर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बनाए गए प्राकृतिक उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है।

0
सिरमौर न्यूज़ : ज़िला सिरमौर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बनाए गए प्राकृतिक उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है।

सिरमौर न्यूज़ : ज़िला सिरमौर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बनाए गए प्राकृतिक उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है।

सिरमौर न्यूज़ : ज़िला ग्रामीण विकास अभिकरण सिरमौर द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए प्राकृतिक उत्पादों की विक्रय योजना के अंतर्गत नाहन में एक प्रदर्शनी लगाई गई है।

जिला के विभिन्न स्वयं सहायता समूहों द्वारा अचार, चटनी, मसाले और प्राकृतिक रूप से तैयार उत्पाद प्रदर्शनी में लगाए गए हैं.रक्षा बंधन पर्व को लेकर यह प्रदर्शनी विशेष तौर परआयोजित की जा रही है जो रक्षा बंधन तक चलेगी.

सिरमौर के अतिरिक्त उपायुक्त मनीष कुमार यादव ने बताया कि जिले में आजीविका मिशन के तहत वर्तमान में पैंतीस सौ से अधिक स्वयं सहायता समूह कार्यरत है.उन्होंने कहा कि इन समूहों द्वारा प्राकृतिक उत्पादों को प्रोत्साहित किया जा रहा है.

उन्होंने कहा – आज जिला सिरमौर के अंदर लगभग पैंतीस सौ के आसपास स्वयं सहायता समूह जो है काम कर रही है.स्वयं सहायता समूह में आपस में मिलकर जो एक organization बनाते हैं, उनको हम village organization VO के नाम से जानते हैं और हर जो है ब्लाक के अंदर एक CLF जो है बनाने का हमें प्रावधान है.

तो CLF जो community cluster level federation जो कि विभिन्न स्वयं सहायता समूह आपस में मिलकर के जो है CLF बनाते है तो ये जो स्वयं सहायता समूह है different प्रकार की activities के अंदर जो है involve रहती है

जैसे कि आप लोगों को पता है जिला सिरमौर के अंदर She हाट के नाम से ग्रुप हैं जो पिछले लगभग ढाई से तीन साल के अंदर चालीस लाख रुपए की सेल लगभग जो है कर चुका है.तो एक बहुत बड़ा number है.

यहां पर महिलाएं जो हैं सुबह दोपहर और शाम की शिफ्ट के अंदर काम करती हैं और अभी हमारा जो लक्ष्य है वो आगे जो और स्वयं सहायता समूह बनाने की बजाय जो अभी वर्तमान में स्वयं सहायता समूह हैं तो उनको हमें आत्मनिर्भर बनाना हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed