सिरमौर न्यूज़ : अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कारागार आनंद प्रताप सिंह ने देर शाम केंद्रीय कारागार नाहन का निरीक्षण किया।

0
सिरमौर न्यूज़ : अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कारागार आनंद प्रताप सिंह ने देर शाम केंद्रीय कारागार नाहन का निरीक्षण किया।

सिरमौर न्यूज़ : अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कारागार आनंद प्रताप सिंह ने देर शाम केंद्रीय कारागार नाहन का निरीक्षण किया।

सिरमौर न्यूज़ :  अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कारागार आनंद प्रताप सिंह ने देर शाम केंद्रीय कारागार नाहन का निरीक्षण कर यहां चल रहे विभिन्न कार्यों का जायज़ा लिया और जेल प्रबंधन को जरूरी दिशा निर्देश भी जारी किए।

बाद में पत्रकारों से बातचीत में आनंद प्रताप सिंह ने कहा कि सामान्य निरीक्षण के बाद जेल में सभी कार्य दुरुस्त पाए गए. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी कारागारों में कैदियों के सुधार के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.

आनंद प्रताप सिंह ने कहा कि नाहन सेंट्रल जेल में कैदियों द्वारा विभिन्न उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं और कैदियों के आमदनी बढ़ाने को लेकर bakery, hand loom, carpenter समेत अनेक कार्यक्रमों के जरिए कैदियों को आर्थिक रूप से भी सशक्त बनाया जा रहा है.

उन्होंने कहा – सामान्य निरीक्षण के लिए आया था मैं.एक तो थोड़ा बहुत यहां बरसात से नुकसान हुआ था.उसका भी आकलन करना था और दूसरे यहां कैदियों के लिए बहुत तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.जैसे अभी हमने एक car washing center यहां पर शुरू किया था.तो उसमें कितनी कमाई हो रही है,कितने लोगों को रोज़गार मिल रहा है. बाकी जो यहां activities चलती हैं, dairy की, carpentry की and हैंडलूम की. तो उसके लिए भी हम आज यहाँ पर आए थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed