सिरमौर न्यूज़ : सिरमौर के निवासियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से उनकी समस्याओं के समाधान के लिए गुहार लगाई

0
सिरमौर न्यूज़ : सिरमौर के निवासियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से उनकी समस्याओं के समाधान के लिए गुहार लगाई

सिरमौर न्यूज़ : सिरमौर के निवासियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से उनकी समस्याओं के समाधान के लिए गुहार लगाई

सिरमौर न्यूज़सिरमौर के जिला मुख्यालय नाहन के वार्ड नंबर बारह स्थित विक्रम कैसल निवासियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त सुमित खिम्टा से उनकी समस्याओं के समाधान के लिए गुहार लगाई है.

लोगों का कहना है कि वार्ड नंबर बारह में लोगों को कई तरह की परेशानियों सामना करना पड़ रहा है.स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस वार्ड में बीते कई वर्षों से सड़के खस्ता हाल में है और साथ ही वार्ड में इस स्ट्रीट लाइटें भी नहीं हैं, जिसके चलते बुजुर्गों व स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है.

वार्ड के निवासी ने कहा – विक्रम कैसल की सड़क दो हज़ार एक में बनी, कच्ची थी, पक्की करवाई गई थी, म्युनिसिपल कमेटी से और उसके बाद आज बाइस साल हो गए.ना तो कोई वहां रिपेयर करने आता है, ना कोई वहां की तरफ ध्यान देता है

कई बार म्युनिसिपल कमिशनर से भी हमने रिक्वेस्ट की कमेटी में एप्लीकेशन दी, पर कोई भी वहांआकर राजी नहीं हो रहा और अभी इतनी बदतर हालत हो गई बारिश बरसात में, कि कई गाड़ियां फिसल जाती हैं, कई बच्चे गिर गए, कई बुज़ुर्ग गिर गए.

वहां से आना पड़ता है हॉस्पिटल आना, कई बहुत ज़्यादा दिक्कत में हमने अभी पिछले पांच सात दस दिन पहले कमेटी के उनको एप्लीकेशन दी.उन्होंने इंकार किया कि अभी हमारे पास बजट नहीं है यह कहकर हमें टाल दिया

इसलिए हम आज हम उपायुक्त साहब से मिलने आए हैं कि हमारे समस्या का समाधान करें.हमारी समस्या इस प्रकार से है कि जो वार्ड नंबर बारह, शमशेरपुर छावनी विक्रम कैसल का एरिया है वहां पर दो हज़ार इक्कीस में सड़क निर्माण किया गया था और आज तक दोबारा उसको ना तो म्युनिसिपल कमेटी ने रिपेयर किया और ना ही उसकी तरफ मतलब कोई भी ध्यान दिया गया.

यही हाल वहां पर लाइट का भी है स्ट्रीट लाइट पर कोई रिपेयर करने के लिए नहीं आता, इसलिए हम बार बार प्रशासन से गुज़ारिश कर चुके हैं म्युनिसिपल कमेटी में कई बार हमने अर्जी वहां पर दी है लेकिन उस पर कोई भी अमल नही लाया गया.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed