शिमला न्यूज़ : विक्रमादित्य सिंह ने नागरिक अस्पताल रोहड़ू का निरीक्षण कर कमियों को पूरा करने का दिया निर्देश

0
शिमला न्यूज़ : विक्रमादित्य सिंह ने नागरिक अस्पताल रोहड़ू का निरीक्षण कर कमियों को पूरा करने का दिया निर्देश

शिमला न्यूज़ : विक्रमादित्य सिंह ने नागरिक अस्पताल रोहड़ू का निरीक्षण कर कमियों को पूरा करने का दिया निर्देश

शिमला न्यूज़ :  निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि नागरिकअस्पताल रोहड़ू में स्टाफ की कमी को जल्द पूरा किया जाएगा, ताकि लोगों को अपने घरों के नज़दीक ही स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें.

उन्होंने नागरिक अस्पताल रोहड़ू का निरीक्षण करने के बाद यह बात कही.विक्रमादित्य सिंह ने रोहड़ू बस अड्डा पर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने के भी निर्देश दिए और बसअड्डे के साथ चलाई जा रही गौशाला का निरीक्षण कर इसकी दशा सुधारने को कहा।

विक्रमादित्य सिंह ने अपने रोहड़ू प्रवास के दौरान रणसार क्षेत्र का दौरा किया.इस दौरान उन्होंने बतियारा, जांगला, तोड़सा और देवीधार गांव का दौरा कर लोगों से संवाद किया तथा उनकी समस्याएं भी सुनी.

उन्होंने कहा – डायग्नोसिस की भी यहां पर थोड़ी कमी के बारे में हमें जानकारी दी गई है.तो यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण बात है क्योंकि जैसा आपने भी कहा कि यह क्षेत्र और यह अस्पताल जो इतना बड़ा संस्थान यहां पर बनकर तैयार हुआ है

यह केवल रोहड़ू को ही नहीं मगर जुब्बल्कोट खाई, चौपाल, उत्तराखंड का क्षेत्र और रामपुर का भी कुछ क्षेत्र उनको जो है यह कवर करता है, तो यह इसको यहां पर इसको पूरी क्षमता में इसको फंक्शन करना यह हमारी प्राथमिकता है और विषय में हम इस विषय को मुख्यमंत्री जी से निश्चित तौर से उठाएंगे

विधायक जी ने और CPS साहब ने कई बार इसको उठाया है और यहां पर इस पर कार्य चल भी रहा है उसे और मजबूती से उठाने का हम पूरा प्रयास करेंगे और यहां पर जितना भी और चाहे आपके CT scan है, ultrasound है, radiographer जो उसमें होते हैं, उनको भी अगर कोई उसमें कमोपेशी है तो वह भी हम पूरा करने का प्रयास करेंगे क्योंकि हर field है, चाहे surgery है, anaestheists है.आपके कायनी section है.हर section में यहां पर जो है हमारे लोगों को यहां सुविधाएं मिल रही है तो उसको और बेहतरीन करना यह हमारी प्राथमिकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed