शिमला न्यूज़ : हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने किया प्रदेश वासियों से पौधारोपण करने का आह्वान

0
शिमला न्यूज़ : हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने किया प्रदेश वासियों से पौधारोपण करने का आह्वान

शिमला न्यूज़ : हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने किया प्रदेश वासियों से पौधारोपण करने का आह्वान

शिमला न्यूज़ : राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने प्रदेश के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पौधरौपण का आह्वान किया है ताकि पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिल सके.

राज्यपाल आज शिमला के बाग गांव में वन विभाग और रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित चौहत्तरवे राज्य स्तरीय वन महोत्सव समारोह के मौके पर बोल रहे थे.

उन्होंने कहा कि हिमाचल यहां की प्रकृति के लिए जाना जाता है इसलिए लोगों को यहां का सौंदर्य बरकरार रखने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पौधारौपण करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि प्रकृति को नज़रअंदाज कर विकास को बढ़ावा देना संभव नहीं है इसलिए सभी के सहयोग की ज़रूरत है.

उन्होंने कहा – हिमाचल की अपनी शोभा है तो इस नाते सभी लोगों को मिलकर कर के इसको और हरित बनाने का प्रयत्न करना चाहिए. वैसे तो प्रकृति स्वयं हिमाचल को वनों से अक्षादित किया है.लेकिन हम सब लोग मिलकर करके अगर एक भी वृक्ष लगाएंगे, तो हमारे यहां शास्त्रों में कहा गया है कि एक वृक्ष दस पुत्र समान

मैं जो समझता हूं कि वृक्षों को पूरी तौर पर अगर सेवा करेंगे तो अगर एक वृक्ष लगाएंगे, तो उनको दस पुत्र का फ़ल मिलेगा.तो हिमाचल वासियों की वृक्ष लगाने के नाते संख्या बढ़ेगीऔर वह देव भूमि पूरी तौर पर बनी रहेगी.

राज्यपाल ने प्रदेश में नशे के बढ़ते चलन पर चिंता जताई और देशवासियों से एकजुट होकर इसके खिलाफ अभियान छेड़ने की अपील की, ताकि युवा पीढ़ी को नशे से बचाया जा सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed