शिमला न्यूज़ : किसान समृद्धि केंद्रों के शुभारंभ पर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री का जताया आभार

0
शिमला न्यूज़ : किसान समृद्धि केंद्रों के शुभारंभ पर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री का जताया आभार

शिमला न्यूज़ : किसान समृद्धि केंद्रों के शुभारंभ पर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री का जताया आभार

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता संदीपनी भारद्वाज ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसान समृद्धि केंद्र खोलने के फ़ैसले से हिमाचल केकिसानों को विशेष तौर पर लाभ होगा.उन्होंने इस फ़ैसले के लिए प्रधानमंत्री का आभार भी जताया.

संदीपनी भारद्वाज ने शिमला में एक पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रदेश की सुक्खू सरकार राज्य में आई आपदा से निपटने में पूरी तरह से विफल रही है.इसके विपरीत संकट के इस घड़ी में भाजपा राज्य के प्रत्येक नागरिक के साथ खड़ी है.

उन्होंने कहा – मित्रों, यह जो केंद्र हैं, यह खाली क्रय – विक्रय के ही केंद्र नहीं है.यहां पर modern computer system को develop किया जाएगा, किसान को रजिस्टर किया जाएगा और उसके producers को online upload किया जाएगा, फोटो बनेगा और खरीदी के लिए जो उसकी जरूरत है वह भी उस पोर्टल में अपलोड की जाएगी.

बागवानो को किस तरह से या किसानों को किस तरह से शिक्षित करना है उनको कौन सी दवाइयों का आवश्यकता है.उनके खेत में उनकी मिट्टी की टेस्ट, मृदा परिक्षण कैसे होनी है वो सब इसके अंदर से होगी और मौसम कैसे होने वाला है, बारिश होने वाली है, धूप निकलने वाली है, बर्फ पड़ने वाली है.यह सब की जानकारी भी जो यह केंद्र बने हैं इसके माध्यम से होने वाली है.

संदीप भारद्वाज ने आरोप लगाया कि प्रदेश में सेब सीजन पूरे यौवन पर है.लेकिन सरकार का सड़कों की ओर कोई ध्यान नहीं है.इस कारण बागबानो को भारी परेशानी हो रही है.उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा मकान क्षतिग्रस्त होने पर निर्धारित किए गए मुआवज़े को बहुत कम करार दिया और कहा कि मुआवज़ा कम से कम पांच लाख रुपए होना चाहिए.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed