शिमला न्यूज़ : वीकेंड पर शिमला में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि
![शिमला न्यूज़ : वीकेंड पर शिमला में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि](https://diarytimes.in/wp-content/uploads/2023/09/शिमला-न्यूज़-2-1024x576.png)
शिमला न्यूज़ : वीकेंड पर शिमला में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि
शिमला न्यूज़ : पिछले दिनों बरसात से हुए नुकसान के बाद अब एक बार फिर पर्यटक पहाड़ों का रुख करने लगे हैं.राजधानी शिमला के पर्यटन स्थलों पर इन दिनों पड़ोसी राज्यों से पर्यटक घूमने के लिए पहुंच रहे हैं.इस weekend पर राजधानी शिमला में पर्यटकों की आमद बढ़ी है, जिससे पर्यटन कारोबार धीरे धीरे सामान्य होता नज़र आ रहा है.
देश के अन्य भागों में इन दिनों उमस भरी गर्मी पड़ रही है, लेकिन शिमला पहुंचकर पर्यटक सुहावने मौसम का आनंद ले रहे हैं और शिमला में आए लोगो का भी यही कहना हैं कि अभी यहाँ का मौसम बहुत ही अच्छा हैं और देश के काफी जगहों में उमस भारी गर्मी पड़ रही हैं
और यही कारण हैं कि पर्यटक इन दिनों शिमला का रुख कर रहे हैं और पर्यटकों के अनुसार शिमला में भी काफी परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं लोग यहाँ पर आना पसंद भी कर रहे हैं
और शिमला में पर्यटकों की बढती आमद से होटल व्यवसायी भी काफी खुश हैं और उनका कहना हैं कि आपदा के बाद फिर से एक बार धीरे – धीरे शिमला सहित पूरे हिमाचल प्रदेश में पर्यटन में वृद्धि हो रही हैं और इसको लेकर व्यवसायी काफी खुश हैं