शिमला न्यूज़ : चंडीगढ़-शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग भूस्खलन के चलते फिर अवरूद्ध

0
शिमला न्यूज़ : चंडीगढ़-शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग भूस्खलन के चलते फिर अवरूद्ध हो गया है।

शिमला न्यूज़ : चंडीगढ़-शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग भूस्खलन के चलते फिर अवरूद्ध हो गया है।

शिमला न्यूज़ : प्रदेश में कुछ स्थानों पर आज भी मानसून की हल्की वर्षा का क्रम रुक रुक कर जारी है.चंडीगढ़ शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर, चक्की मोड़ पर भूस्खलन के चलते यातायात फिर अवरुद्ध हो गया है.

हालांकि परवाणु से वैकल्पिक मार्ग के जरिए यातायात को सुचारू बनाए रखने की व्यवस्था की गई हैं हाईवे से मलबा हटाने का कार्य जारी है.

इधर चंबा तीसरा सड़क मार्ग पर भी भारी वर्षा से कुछ स्थान बेहद खराब हो चुके हैं जहां भूस्खलन का खतरा भी बना हुआ है.ऐसे में अधिशाषी अभियंता जोगेंद्र शर्मा ने इन लोगों से आह्वान कियाहै कि वे इस मार्ग पर रात के समय सफर ना करें.

उन्होंने कहा – लगातार जो बारिश हो रही है या रोज़ ही इससे हमारे अधिकतम पॉइंट्स जो हैं इतने खराब हो चुके हैं कि कभी भी किसी समय भी यहां पत्थर आ सकते हैं, रात को भी पत्थर आ रहे हैं

जिसमें हमारा एक मुख्य रूप से कलहेल का पॉइंट है उससे पीछे हमारा एक सपड़ा पॉइंट है पुतरी से पीछे की एंड नाला है एक चांजुगु ब्रिज है और एक वरे हमारा बंगला नाला है.तो इसमें जब भी बारिश होती है तो ऊपर से पत्थर गिरने का अंदेशा लगा रहता है

इसलिए मैं आम लोगों से भी अपील करता हूं कि शाम को अधिकतर रात को सफर ना करें, ताकि कोई परेशानी अनहोनी ना घटे.

इधर राजधानी शिमला सहित अन्य क्षेत्रों में आज बादल छाए हुए हैं.मौसम विभाग ने आगामी तीन चार दिन तक मानसून की वर्षा का क्रम जारी रहने की संभावना जताई है.विभाग ने तीन और चार अगस्त को कुछ स्थानों पर भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed