शिमला न्यूज़ : शिमला जि़ले के एक पशुपालक की गाय का पशु चिकित्सकों की एक टीम ने सिजेरियन कर जान बचाई

0
शिमला न्यूज़ : शिमला जि़ले के एक पशुपालक की गाय का पशु चिकित्सकों की एक टीम ने सिजेरियन कर जान बचाई

शिमला न्यूज़ : शिमला जि़ले के एक पशुपालक की गाय का पशु चिकित्सकों की एक टीम ने सिजेरियन कर जान बचाई

शिमला न्यूज़ : शिमला जिले के तलोटी खटनूल गांव के पशु पालक विनय कुमार की गाय का पशु चिकित्सकों की एक टीम ने सिजेरियन ऑपरेशन कर जान बचाई है गौरतलब है कि बछड़े की पेट में मृत्यु होने के चलते गाय की जानको खतरा हो गया था लेकिन पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा और डॉक्टर अक्षय धवन ने स्थिति को भांपते हुए गाय का तुरंत सिजेरियन किया जिसमें बछड़ा मृत पाया गया लेकिन गाय को सुरक्षित बचा लिया गया है.

पशुपालक विनय कुमार ने बताया कि फ़िलहाल गाय की स्थिति सामान्य है.उन्होंने गाय की इस सफल सर्जरी के लिए पशु चिकित्सकों की पूरी टीम का आभार जताया है.

पशुपालक ने कहा कि पहले तो गाय की स्तिथि सामान्य नही लग रही थी तो उन्होंने सबसे पहले स्थानीय चिकित्सक को इसके बारे में जानकारी दी लेकिन उसके बाद भी गाय की स्तिथि भी सामान्य ना होने पर उन्होंने पशु चिकित्सक को इसके बारे में बताया और इसके बाद ही गाय का सफल ऑपरेशन कर गाय की जान बचा ली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed