8 माह बाद साच दर्रा वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल – लोगो को मिली राहत

0
8 माह बाद साच दर्रा वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल - लोगो को मिली राहत

8 माह बाद साच दर्रा वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल - लोगो को मिली राहत

और साल भर के दौरान यहां बर्फ देखने के लिए कई राज्यों के पर्यटक पहुंचते हैं.चंबा के अतिरिक्त दंड अधिकारी अमित मेहरा ने बताया कि आज से इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है.उन्होंने कहा कि फ़िलहाल छोटे वाहनों के लिए मार्ग खोला गया है और जल्द ही बड़े वाहनों की आवाजाही भी शुरू करवाई जाएगी.

प्रशासन ने लोगों को फ़िलहाल रात के समय इस मार्ग पर सफर ना करने की सलाह दी है. उन्होंने बताया –  साच पास tourism point of view से और connectivity point of view से दोनों ही नज़रिए से बहुत ही महत्वपूर्ण हैं.

October के माह में इसको आधिकारिक रूप से बंद घोषित कर दिया जाता है बर्फबारी के कारण और क्योंकि रास्ते का रखरखाव बहुत ही मुश्किल है उन दिनों. पिछले कल रात के समय इसको restore कर दिया गया और आज से आधिकारिक रूप से इसको जो छोटे वाहन उनकी आवाजाही के लिए खुला घोषित कर रहे हैं

हम फिर भी मेरा लोगों से आग्रह रहेगा specially जो tourist आते हैं जो उसको cross करना चाहते हैं कि अपनी तरफ से पूरा एहतियात बरतें. रात के समय उस दिशा में साच पास को cross करने की कोशिश ना करें

और यह जो police है वहां पर जो हमारा नाका है बैरागढ़ में, वो ज़रूर इसका note लेंगे कि जो भी वाहन वहां से जा रहे हैं उनको register किया जाए, ताकि कोईभी ऐसी घटना यदि हो, कोई भी ऐसी घटना यदि होती है तो हम उसके ऊपर त्वरित कार्यवाही कर पाए.

साच दर्रे के बहाल होने से चम्बा से पांगी आने जाने में आसानी हो गई.इससे पहले पांगी तक पहुंचने के लिए लोगों को छह सौ से अधिक kilometer तक का सफर तय करना पड़ रहा था और अब यह दूरी एक सौ सत्तर kilometer कम हो गई है.

यह भी पढ़े :

उपमुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा BBMB में पानी उठाने को लेकर हिमाचल के निर्णय को सराहा।

प्रदेश के कॉलेजों में वर्ष 2023-24 सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू

चंबा में लाल चावल की बिजाई का कार्य शुरू-स्वास्थ्य की दृष्टि से लाभप्रद इस देसी चावल की रहती है अच्छी मांग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed