मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम : किन्नौर जि़ला में भी मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत पौध रोपण कार्यक्रम आयोजित

0
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम : किन्नौर जि़ला में भी मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत पौध रोपण कार्यक्रम आयोजित

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम : किन्नौर जि़ला में भी मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत पौध रोपण कार्यक्रम आयोजित

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम : इस बीच किन्नौर जिला के ग्राम पंचायत उरनी में भी मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत पौधरूपण कार्यक्रम आयोजित किया गया.उरनी पंचायत अनिल कुमार नेगी के अध्यक्षता में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में विभिन्न प्रजातियां के सेकड़ो पौधे रोपित किये गये

पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान NDRF की टीम के अलावा स्थानीय लोग युवक मंडल, महिला मंडल व स्वयं सहायता समूहों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की.

अनिल कुमार नेगी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य वृक्षारोपण कर भूस्खलन को रोकना है.NDRF चौदहवीं बटालियन के कमांडर प्रेम कुमार नेगी ने कहा कि आपदा के साथ साथ वृक्षारोपण करना NDRF का लक्ष्य है.

उन्होंने कहा – NDRF ना केवल सिर्फ आपदाओं के वक्त ही लोगों की सहायता करती है.अपितु हमारा training awareness campaign उसमें भी बहुत योगदान रहता है.पूरे वर्ष के दौरान हम अलग अलग जिले में अभियान करते हैं जिसमें हम स्कूल सेफ्टी हम स्कूल के बच्चों को सिखाते हैं और जागरूकता अभियान के तहत भी हम लोगों को गांव गांव में जाकर जागरूक करते है.

इसके साथ साथ हम पर्यावरण के क्षेत्र में भी हर वर्ष जो है वृक्षारोपण अभियान चलाते हैं.पिछले साल की बात करें तो हमारी जो यूनिट है 14 बटालियन, जो कि जिसकी वाहिनी मुख्यालय नूरपुर में है.हमने विभिन्न क्षेत्रों में जो है दस हज़ार वृक्षारोपण किया था और इस बार भी हम उसी लक्ष्य को पूरा करने की ओर बढ़ते जा रहे हैं.

स्थानीय लोगों ने भी इस दौरान अभियान के बारे में अपने विचार व्यक्त किए.इस दौरान लोगो ने कहा – इस कार्यक्रम के तहत उरनी ग्राम पंचायत के अंतर्गत जितने भी संस्थाएं हैं महिला मंडल है, युवक मंडल है, स्वयं सेवी संस्था है, स्वयं सहायता समूह है.यह सभी मेरी माटी मेरा देश के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपनी योगदान दे रहे हैं और हम चाहते हैं कि सरकार व प्रशासन भूस्खलन क्षेत्र को रोकने का कोई व्यापक प्रारूप तैयार करे जिसे कि हमारे देश की माटी बच सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed