मंडी न्यूज़ : मंडी जिले के सांबल गांव में एक परिवार के तीन लोग पिछले दिनों आई आपदा के बाद 15 दिनों से लापता

मंडी न्यूज़ : मंडी जिले के सांबल गांव में एक परिवार के तीन लोग पिछले दिनों आई आपदा के बाद 15 दिनों से लापता
मंडी न्यूज़ : प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा कुछ लोगों को कभी ना भूलने वाले ज़ख्म दे गई है.ऐसा ही एक मामला मंडी जिले का है.जहां सांबर गांव में एक परिवार के तीन लोग पिछले दिनों आई आपदा के बाद पंद्रह दिनों से लापता हैं.
इस लापता परिवार के परिजन नितेश इन दिनों अपनी पत्नी, बेटी और बहन के शवों के इंतज़ार में है.प्रभावित नितेश ने प्रशासन से शवों की तलाशी के लिए चलाए जा रहे अभियान को तेजी देने की मांग की है.
नितेश ने कहा – बादल फटा तो फॅमिली दब गयी है.यहां पर और तीन है उसमें मेरी एक पत्नी है, एक बेटी है.और एक मेरी बहन है, वह अभी तक मिली नहीं है डेड बॉडी।
मुझे समय ही नहीं मिला मैंने जो जितना हो सका, उनको मैंने बचाया और बेटी अंदर रह गई तो मेरी पत्नी उसको लाने गयी और बहन भी गई पीछे से और वह दब के घर के अंदर ही रह गयी और में प्रशासन से मेरी गुजारिश हैं कि शवो को खोजने में तेजी करे