Site icon डायरी टाइम्स हिंदी

मंडी न्यूज़ : प्रदेश सरकार भारी वर्षा से अवरूद्ध हुई सड़कों को जल्द बहाल कर लोगों को राहत पहुंचाए – जयराम ठाकुर

मंडी न्यूज़ : प्रदेश सरकार भारी वर्षा से अवरूद्ध हुई सड़कों को जल्द बहाल कर लोगों को राहत पहुंचाए - जयराम ठाकुर

मंडी न्यूज़ : प्रदेश सरकार भारी वर्षा से अवरूद्ध हुई सड़कों को जल्द बहाल कर लोगों को राहत पहुंचाए - जयराम ठाकुर

मंडी न्यूज़ :  विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश सरकार भारी वर्षा से अवरुद्ध हुई सड़कों को जल्द बहाल कर लोगों को राहत पहुंचाये. मंडी में उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को जिस तरह सड़कों को बहाल करने का कार्य युद्ध स्तर पर करना चाहिए था,जमीनी स्तर पर ऐसा कुछ नहीं दिख रहा है.

मंडी जिला के वर्षा प्रभावित क्षेत्र कुग्लाह पंचायत का दौरा करने के बाद उन्होंने कहा कि सराज विधानसभा क्षेत्र में अधिकांश सड़के भूस्खलन से अवरुद्ध पड़ी हुई है और राशन वअन्य मूलभूत सुविधाए समय पर ना मिलने पर लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि कुग्लाह क्षेत्र में सैकड़ों गांव का संपर्क कटा हुआ है और मूलभूत सुविधाएँ दुरुस्त करने के लिए अधिकारी क्षेत्र में नज़र नहीं आ रहे हैं.

उन्होंने कहा – अब चिंता का विषय है कि लोगों के पास बहुत सारा इलाका जो हमारा है जहां पर खाने के लिए राशन नहीं रह गया है.राशन पहुँचाना हो तो किस प्रकार से पहुँचाये, पिछले कल शाम को मुख्यमंत्री से बात की,deputy commissioner के साथ तो मैं लगातार संपर्क में हूँ

और मैंने मुख्यमंत्री जी से आग्रह किया कि विशेष तौर से हमारा यह इलाका जो बिल्कुल सड़कों से cut गया है.उस इलाके के लिए कम से कम एक इंतज़ाम तो करो ताकि हम राशन वहां उन तक पहुंच सके.

हमारा बहुत सारे इलाके के गांव यहां ढोकला के लोग यहां गांव छोड़कर के अपने रिश्तेदारों के पास रह रहे हैं.हमारा पेशाब गांव में लगभग तीन सौ की जनसंख्या है वहां पर उस गांव के सारे घर खाली करके स्कूल में community center में वहां पर जाकर के उनको शरण लेनी पड़ रही है.

ऐसी स्थिति जिसके कारण सब लोग विचलित भी हैं, सब लोग का परेशान भी हैं.हम सरकार से इस बात के लिए बार बार आग्रह कर रहे हैं कि जो सड़कों का बहाली का कार्य जो है उसको युद्ध स्तर पर करने की आवश्यकता है.अभी के जो हालात हम देख रहे हैं इन सड़कों को ठीक करने के लिए गाड़ी लायक, यानी कि गाड़ी चलने लायक बनाने के लिए अभी तक ऐसा लग रहा है कि महीनों लग जाएगे और इस कारण से बहुत परेशानी है.

Exit mobile version