मंडी न्यूज़ : आईआईटी मंडी में रैगिंग का मामला, संस्थान के 72 छात्रों के खिलाफ कार्रवाई

मंडी न्यूज़ : आईआईटी मंडी में रैगिंग का मामला, संस्थान के 72 छात्रों के खिलाफ कार्रवाई
मंडी न्यूज़ : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी ने रैगिंग के एक मामले में इस संस्थान के बहत्तर छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की है.इनमें से दस छात्रों को इस साल दिसम्बर तक संस्थान से निलंबित कर दिया गया है.
संस्थान ने इन सभी 72 छात्रों पर बीस से साठ हज़ार रुपए तक का जुर्माना भी लगाया है.संस्थान की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में यह कहा गया कि संस्थान ने इस घटना पर तुरंत कड़ी कार्यवाई कर संस्थान में पढ़ रहे सभी विद्यार्थियों को यह संदेश दिया है कि भविष्य में इस तरह की किसी भी घटना को सहन नहीं किया जाएगा.
गौरतलब है कि संस्थान के प्रथम वर्ष के छात्रों की रैगिंग लेने का इसी संस्थान के अंतिम छात्रों पर आरोप है.रैगिंग पीड़ित छात्रों ने अपनी सारी आप बीती संस्थान की एंटी रैगिंग कमेटी को बताई जिसके बाद संस्थान ने दोषी छात्रों के खिलाफ कार्यवाही की है.रैगिंग पीड़ित छात्रों का आरोप है कि रैगिंग के दौरान उन्हें मुर्गा बनाया गया और फ़ोन बंद करने को भी कहा गया.