मंडी न्यूज़ : मंडी जि़ले में पंडोह के नेशनल हाईवे को बीती रात चार दिनों बाद बहाल कर दिया गया

0
मंडी न्यूज़ : मंडी जि़ले में पंडोह के नेशनल हाईवे को बीती रात चार दिनों बाद बहाल कर दिया गया

मंडी न्यूज़ : मंडी जि़ले में पंडोह के नेशनल हाईवे को बीती रात चार दिनों बाद बहाल कर दिया गया

मंडी न्यूज़ : मंडी जिले में पंडोह के पास अवरुद्ध हुए राष्ट्रीय उच्च मार्ग को बीती रात चार दिनों बाद बहाल कर दिया गया है.मार्ग बहाल होने के बाद एक हज़ार दो सौ से अधिक फ़ंसे हुए वाहनों को पण्डोंह को से निकाला गया है.

मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने आज पण्डोंह को आकर मौके का जायजा लिया.इस दौरान उन्होंने मंडी व कुल्लू जिले के उपायुक्तो को भी मौके पर तलब किया और आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए।

सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि कुल्लू जिले में तेल,गैस व अन्य प्रकार के खाद्य सामग्री भी पहुंचाई जाएगी और लोगों को परेशान होने की ज़रूरत नहीं है. उन्होंने कहा – अभी डीजल भी निकल जाएगा, LPG निकल जाएगा, वही हमारे लाहौल में किसी को पैनिक करने की ज़रूरत नहीं है, तेल भी आ रहा है और जो यहाँ पे गाडियाँ की फंसी हुई थीं जिनसे वो अभी निकलना शुरू हो गई है और हमें उम्मीद है किआज सारी चीज़ें ठीक हो जाएंगी।

कुल्लू प्रशासन और मंडी प्रशासन पर भी तालमेल स्थापित कर दिया है और पुलिस अतिरिक्त बल भी यहां पर आएगा और हमारे लोक निर्माण विभाग के लोग भी काम कर रहे हैं.

मुख्य संसदीय सचिव ने उम्मीद जताई कि मौसम का भरपूर साथ मिलने से इस सड़क को हुए नुकसान की मरम्मत कर इसे जल्द ही पहले वाली स्थिति में लाया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed