मंडी न्यूज़ : मंडी जि़ले में कोटली उपमंडल के राजकीय माध्यमिक स्कूल नेरन में भूस्खलन से दरारे आ गई हैं और भवन को खाली करवा दिया गया है।
स्कूल में छत्तीस बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और बच्चों को रसोई घर के साथ वाले एक सुरक्षित कमरे में पढ़ाया जा रहा है.शिक्षा विभाग की एक टीम ने पंचायत प्रतिनिधियों व पटवारी के साथ मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया और स्कूल
भवन को खाली करवाने का निर्णय लिया.
स्कूल की टीचर ने कहा – बरसात होने के कारण हमारा स्कूल जो राजकीय प्राथमिक पाठशाला नेरन धसं चुका है इसमें पूरी तरह से दरारें आई हुई हैं और हमारी बिल्डिंग जो हैं असुरक्षित हो गई हैं.हमने इसकी सूचना अपने शिक्षा विभाग को Whatsapp के माध्यम से दे दी हैं और वहां से हमें सूचना मिली है कि बच्चोंको जो है वहां से सुरक्षित जगह पर ले जाएं.
स्कूल की एक और टीचर ने कहा – यह स्कूल जो है पूरा धंस रहा है और स्कूल की बिल्डिंग असुरक्षित हो गई है हमने अधिकारियों को सूचित कर दिया है और यहां पर बच्चे जो है वह बैठाना हमारे लिए मुश्किल हो गया है तीन चार कमरे जो है वह धसने वाली है और किनारों में दरारे हैं.मौके पर हमने पाया कि सचमुच में यहां पूरे स्कूल जो है बिल्डिंग है वह खतरे में है.