मंडी न्यूज़ : जयराम ठाकुर ने कहा-केंद्र सरकार द्वारा भेजी गई सहायता राशि पर ना हो राजनीति

मंडी न्यूज़ : जयराम ठाकुर ने कहा-केंद्र सरकार द्वारा भेजी गई सहायता राशि पर ना हो राजनीति
मंडी न्यूज़ : विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा भेजी गई सहायता राशि पर राजनीति नहीं होनी चाहिए और इसे पात्र प्रभावित परिवारों में बांटा जाना चाहिए.
मंडी से जारी एक वीडियो संदेश में जयराम ठाकुर ने सरकार को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस बिना नुकसान किए, अपने चहेतो को राहत राशि वितरित कर रही है जबकिअसल प्रभावितों को अभी भी मदद का इंतज़ार है.
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार इस प्रकार के कार्यों पर नियंत्रण लगाएं, ताकि असल प्रभावितों को केंद्र से आई राहत राशि मिल सके.
उन्होंने कहा – जो केंद्र की ओर से जो राहत आई है,उसका सही सदुपयोग करने पर प्रश्नचिन्ह खड़े हुए हैं, कुछ लोगों को नुकसान हुआ ही नहीं, लेकिन उसके बावजूद उनको भी उसके माध्यम से मदद आई है.
कुछ लोगों को मामूली सा नुकसान हुआ है और उनको भी राहत के तौर पर वितरित हुई, क्योंकि वह दल विशेष से है.तो यह इस तरह की शिकायतें हमको बार बार सब जगह से मिल रही हैं जो चिंता का विषय है.
इस संकट की घडी में लोगों की मदद करने की कोशिश करी है.जो पैसा बांटा जा रहा है यह प्रदेश सरकार का पैसा नहीं है, पैसा दिल्ली से जो दिया गया राहत के तहत, पैसा तीनसौ चौसठ करोड़ रुपए आया, वह पैसा आप पैसा लेकर के आइए और जो बाढ़ से प्रभावित लोग हैं उनकी मदद करेंगे, स्वागत करेंगे, लेकिन इस तरह से सिर्फ राजनीति करना बहुत चिंता का विषय हैं