मंडी न्यूज़ : पंडोह डैम के समीप पहाड़ी दरकने से बना खतरा

0
मंडी न्यूज़ : पंडोह डैम के समीप पहाड़ी दरकने से बना खतरा

मंडी न्यूज़ : पंडोह डैम के समीप पहाड़ी दरकने से बना खतरा

मंडी न्यूज़ : मंडी जिले में पंडोह डैम के समीप जहां चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे क्षतिग्रस्त हुआ है उस स्थान पर पहाड़ी दरकने का खतरा बन गया है.पिछले कुछ दिनों से मौसम साफ होने के चलते यहां सूखी मिट्टी अब धीरे धीरे खिसकने लग गई है जिस कारण पहाड़ी में दरारें पढ़ना शुरू हो गया है

इस समस्या के चलते यहां निर्माणाधीन रोपवे पर भी खतरा मंडराने लगा है. लोगों ने प्रशासन से इसकी रोकथाम केलिए त्वरित कार्यवाही की मांग की है.

लोगो ने कहा – यह पहले से धंसी हुई सड़क थी अब उसके ज़्यादा वहां पर धंस गई है जगह और वहां रोपवे पर भी खतरा हो चुका है,वह रोपवे कभी भी जा सकता है अगर बारिश होती है तो.हमारी सरकार से विनती है कि इसको बचाया जाए किसी भी तरह कैंची रोड के तीनों जो step थे रोड के वो भी जा चुके हैं और भी अभी खतरा बना है.

लोगो ने कहा –  भारी बारिशों के कारण जो है वो कैंची रोड जा चुकी है, वो झील में समा गई है तो एक side से रोड बैठा हुआ है और धंसता जा रहा है लगातार ऊपर से गांव को खतरा है गांव के घरों को खतरा है.अगर अभी भी इस काम को speed up करके proper तरीके से पूरा नहीं किया गया तो अगर तेज बारिश आती है तो गांव भी नीचे आ सकते हैं. इसके अलावा इस मार्ग पर लग रहा जाम यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed