कुल्लू न्यूज़ : कुल्लू जि़ले की मणिकर्ण घाटी में सभी सड़कों को बहाल करने को लेकर कार्य युद्ध स्तर पर जारी है – लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह

0
कुल्लू न्यूज़ : कुल्लू जि़ले की मणिकर्ण घाटी में सभी सड़कों को बहाल करने को लेकर कार्य युद्ध स्तर पर जारी है - लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह

कुल्लू न्यूज़ : कुल्लू जि़ले की मणिकर्ण घाटी में सभी सड़कों को बहाल करने को लेकर कार्य युद्ध स्तर पर जारी है - लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि कुल्लू जिले की मणिकर्ण घाटी में सभी सड़कों को यातायात के लिए बहाल करने को लेकर कार्य युद्ध स्तर पर जारी है और इन्हें जल्द बहाल किया जाएगा.

उन्होंने सांसद प्रतिभा सिंह के साथ मणिकर्ण घाटी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया, उन्होंने बताया कि भूंदर से मणिकर्ण सड़क को केंद्रीय सड़क fund से double lane बनाने को लेकर अस्सी करोड़ रुपए की DPR तैयार की गई है.और इसे केंद्र की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कुल्लू जिले में बाढ़ से भारी तबाही हुई है और सरकार लोगों को राहत पहुंचाने के लिए पूरा प्रयास कर रही है.लोग निर्माण मंत्री ने अधिकारियों को भूस्खलन से बंद पड़ी संपर्क सड़कों की बहाली के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए.

उन्होंने कहा – मणिकर्ण आते हुए बहुत जगहों पर जो प्रभावित लोग हैं उनसे भी मिले हैं मुख्यमंत्री जी ने जितने भी प्रभावित लोग हैं जो परिवार हैं उन सबको एक एक लाख रुपए जो हैं सरकार की ओर से देने का निर्णय लिया है, उसकी सारी औपचारिकताएं हो रही हैं और सबको यह सम्मान यह राशि जो है एक उनके सहयोग के लिए उनको दी जाएगी.

तो आने वाले समय में मैं मुकेश जी से भी जो हमारे deputy chief minister हैं मैं उनसे भी बात करूंगा कि IPH के माध्यम से एक बड़ा जो है यहां पर channelize के लिए budget दिया जाए.

यह भी पढ़े :

चंबा न्यूज़ : 23 से 30 जुलाई तक मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला

हिमाचल न्यूज़ : राज्य परिवहन निगम ड्राईवर यूनियन ने अपना एक दिन का वेतन आपदा राहत कोष में देने का लिया निर्णय।

शिमला न्यूज़ : शिमला जि़ला के रोहडू में बारिश ने मचाई तबाही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed