कुल्लू न्यूज़ : कुल्लू में पीएम शहरी आवास योजना से लोगों के बने पक्के मकान

0
कुल्लू न्यूज़ : कुल्लू में पीएम शहरी आवास योजना से लोगों के बने पक्के मकान

कुल्लू न्यूज़ : कुल्लू में पीएम शहरी आवास योजना से लोगों के बने पक्के मकान

कुल्लू न्यूज़ :  प्रधानमंत्री आवास योजना केंद्र सरकार द्वारा गरीब तबके के लोगों को अपना पक्का आशियाना उपलब्ध करवाने के लिए शुरू की गई एक ऐसी महत्वकांक्षी योजना है जिसके माध्यम से बीते आठ वर्षों में देशभर में लाखों ऐसे गरीब तबके के लोग आर्थिक तंगी और शहरी क्षेत्रों में अपनी ज़मीन ना होने के कारण वर्षों से कच्चे घरों में रहने को मजबूर थे, उनका शहरी क्षेत्रों में अपने पक्के मकान का सपना साकार हो रहा है.

प्रदेश के जिला कुल्लू के शहरी क्षेत्रों में भी कई लोग प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित हो रहे हैं.योजना के लाभार्थियों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई है योजना लाखों गरीब परिवारों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है.

एक योजना के लाभार्थी ने बताया – मैं एक गरीब परिवार से संबंधित हूं.हमारा यहाँ पर पहले एक कच्चा मकान था.फिर मुझे पता चला कि प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर कोई योजना चली हुई है जो गरीबों को ऋण देती है, तो मैंने इसके बारे में पता किया तो मुझे मालूम हुआ, फिर मैंने नगरपरिषद् क्षेत्र में अप्लाई किया और वहां से मुझे इसमें पैसा मिला मेरे को, तो मैंने अपना मकान बनाया मुझे बहुत खुशी है.मैंने लेंटर वाला अपना पक्का मकान बना दिया है और मुझे बहुत खुशी है.कि मैं केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का बहुत आभार व्यक्त करता हूं.उनका धन्यवाद बात करता हूं.

एक योजना के एक लाभार्थी ने बताया – गरीब परिवार से संबंध रखती हूं.जो यह प्रधानमंत्री आवास योजना है इसके तहत जो हम लोगों को पता चला कि इसमें गरीब परिवार के लिए मकान या आवास बनाने के लिए पैसा दिया जाता है.तो इस स्कीम के तहत मैंने भी अप्लाई कियाऔर मुझे भी यह स्कीम के तहत पैसा हासिल हुआ, जिसके तहत मैंने अपना यह घर मकान अपने रहने योग्य बना लिया है.इसमें मैं प्रधानमंत्री जो आवास योजना इनका धन्यवाद करती हूं.मैं केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद करती हूं.जिनके चलते हमारा यह सपना आज पूरा हो गया.

एक योजना के एक और लाभार्थी ने बताया – मैं गरीब परिवार से संबंध रखता हूँ, मेरा कच्चा मकान था.हम चाहते थे कि हमारा पक्का मकान बन जाए, जब मुझे पता लगा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सरकार मुझे पैसे दे रही है तो मैंने कमेटी में जाकर अपने कागज भी दिया और उन्होंने मुझे जो है इसका नक्शा बनाकर दिया और मैं आज अपने घर में आराम से ही बैठा हूं और आज मेरा पक्का मकान बनाकर मैं अपने मकान में रहता हूं और मेरा परिवार भी यहां रहता है बच्चे मेरे पढ़ते हैं इसलिए मैं अब बहुत खुश है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का बहुत तहे दिल से धन्यवाद करता हूं

और हम हम चाहते हैं कि मोदी जी बार – बार जो है हमारे देश के प्रधानमंत्री बने.इनके जैसा प्रधानमंत्री जो है देश में कभी नहीं आ सकता.जिन्होंने गरीबों के लिए सोचा, गरीबों का बहुत भला किया और गरीबों को आगे भी भला करते रहेंगे

कुल्लू शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत दो सौ एक मकानों को बनाने की मंजूरी मिली है.योजना के तहत अब एक सौ तिरपन मकान पूर्णरूप से बनकर तैयार हो चुके हैं और योजना के लाभार्थी अपने नए आशियाने में रह रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed