कुल्लू न्यूज़ : कुल्लू का अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव इस वर्ष 24 से 30 अक्तूबर तक मनाया जाएगा।

कुल्लू न्यूज़ : कुल्लू का अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव इस वर्ष 24 से 30 अक्तूबर तक मनाया जाएगा।
कुल्लू न्यूज़ : कुल्लू का अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव इस वर्ष चौबीस से तीस अक्टूबर तक मनाया जाएगा.इस उत्सव की तैयारी को लेकर मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने कुल्लू में अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें ज़रूरी दिशा निर्देश दिए।
प्रशासन द्वारा इस उत्सव को नए स्वरूप और नई व्यवस्था के साथ मनाने की रणनीति बनाई जा रही है.सुंदर सिंह ठाकुर ने बताया कि इस बार दशहरा उत्सव में पंद्रह देशों के कलाकार विदेशी संस्कृति की झलक पेश करेंगे.इसके अलावा अन्य गतिविधियों आकर्षण का केंद्र रहेगी.
उन्होंने कहा – आपदा की घड़ी में एक ही हमारे पास जो मौका है कि इस जो बुरा एक हमारे ऊपर जो प्रकोप रहा है, इससे बचने के लिए हमें दशहरा उत्सव को बेहतर ढंग से मनाने का हमें प्रयास करना है जोअंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव है इसे अंतराष्ट्रीय स्वरूप देने के लिए माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखु जी ने, जो विदेश मंत्रालय हैं, उसे पत्र लिखा था.
उसी के फलस्वरूप जो है हमें जो ICCR है उसकी तरफ से जो आज पंद्रह अंतर्राष्ट्रीय जो दल है पंद्रह देशों के लगभग जो सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है और मैं समझता हूंकि अंतरराष्ट्रीय दशहरा को मनाने के लिए जहां पर यह फ़ैसला लिया गया कि पहले सात दिन सिर्फ जो देवी देवताओं का शिविरों में बेहतर प्रबंध किए जाएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम हमारे, अंतरराष्ट्रीयऔर हिमाचल विभिन्न देश के विभिन्न प्रदेशों से और विभिन्न जिलों से इस पर ज़्यादा फोकस रहेगा। सामूहिक रूप से एक टीम की तरह हम जो सभी काम करेंगे और इसको दशहरे को बेहतर बनाने की कोशिश की हैं