कुल्लू न्यूज़ : सौ पैराग्लाईडरों ने हाथ में तिरंगा लेकर दिया देशभक्ति का संदेश

0
कुल्लू न्यूज़ : सौ पैराग्लाईडरों ने हाथ में तिरंगा लेकर दिया देशभक्ति का संदेश

कुल्लू न्यूज़ : सौ पैराग्लाईडरों ने हाथ में तिरंगा लेकर दिया देशभक्ति का संदेश

कुल्लू न्यूज़ : कुल्लू जिला के ऐतिहासिक ठाकुर मैदान में कल बनाए गए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कुल्लू मनाली, para glyding association व पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम के अध्यक्षता मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने की.इस दौरान Peace para gliding side से रंग बिरंगी एक सौ para glyder pilot ने हाथ में तिरंगा लेकर उड़ान भरते हुए पूरे देश को देशभक्ति का संदेश दिया.

इस मौके पर CPS सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि जिले में पहली बार स्वतंत्रता दिवस पर para glyder, हाथ में तिरंगा लेकर आसमान में उड़ान भरकर देशभक्ति का संदेश दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारी आन बान और शान है और इससे देश भक्ति की प्रेरणा मिलती है.

उन्होंने कहा – तिरंगा हमारी मान है तिरंगा हमारा शान है और इसे लेकर पहली मर्तबा, कुल्लू में ऐसा हो रहा है कि पैरा gliders इसे हाथ में उठाए हुए हर एक जो pilot है और बेशक वो solo flying कर रहा है, बेशक वो दो लोग fly कर रहे हैं, तो ऐसे में हर एक के हाथ में तिरंगा है.तो ऐसे में एक बहुत बड़ा संदेश है.तिरंगे से हमें प्रेरणा मिलती है और यही हमारा संदेश हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed