Site icon डायरी टाइम्स हिंदी

कुल्लू न्यूज़ : मलाणा डैम चरण-2 के गेट खोलने के प्रयास जारी

कुल्लू न्यूज़ : मलाणा डैम चरण-2 के गेट खोलने के प्रयास जारी

कुल्लू न्यूज़ : मलाणा डैम चरण-2 के गेट खोलने के प्रयास जारी

कुल्लू के उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा है कि मलाडा डैम चरण दो की गेट भारी सिल्ट के कारण बंद हो जाने के बावजूद घबराने कोई बात नहीं है.उन्होंने कहा कि डैम के बंद हो गए गेट को खोलने की कोशिश जारी है.हालांकि इसमें अभी सफलता नहीं मिली है.

उन्होंने कहा कि इन गेटो को खोलने के लिए BBMB के गोताखोरों से भी मदद मांगी गई है.आशुतोष गर्ग ने कहा कि फ़िलहाल लोगो को प्रशासन की ओर से एहतियातन अलर्ट रहने को कहा गया है.

उन्होंने कहा कि डैम फटने की घटना की स्थिति में लोगों को समय रहते रिहायशी इलाकों से हटाया जाएगा.उन्होंने कहा – मलाडा डैम की जहां तक बात है तो अभी भी डैम का जो डैम के ऊपर से पानी हमारा overflow कर रहा था वह स्थिति अभी भी उसी तरह बनी हुई है.

हालांकि इसमें कोई घबराने या घबराने वाली बात नहीं है क्योंकि केवल बीस क्यूसेक के आस पास पानी है जो उसके ऊपर से बह के आ रहा है और स्थिति पूर्णता नियंत्रण में है.NDRF की टीम भी वहां दो दिन से project authorities के साथ मशक्कत कर रही हैं कि उसको manually खोलने का arrangement जो है वो किया जा सके, लेकिन अभी तक टीम वो काम करने में सफल नहीं हुई हैं.

राज्य द्वारा BBMB के डाइवर्स को भी निवेदन किया गया है और हमें उम्मीद है वह आऐंगे, तो वह उस स्थिति को बेहतर तरीके से देख पाएंगे और इसके जो गेट हैं उनको manual तरीके से खोलने में शायद जल्दी सफलता मिले, बिल्कुल अलर्ट रहने के लिए हम लोगों ने जो है वह नीचे वाले हमारे जो low lying areas हैं वहां पर advisory ज़रूर दी थी लेकिन अभी इस तरह की कोई घबराने वाली बात नहीं है और in case ऐसी कोई extreme एमरजेंसी आती भी है तो in that case we will have sufficient time जिसमें हम इन areas को ही evaquate करा पाएंगे.

मलाडा डैम दो में तीस लाख लीटर पानी भरा हुआ है.गेट बंद हो जाने के चलते डैम के ऊपर से बीस क्यूसेक पानी overflow हो रहा है.

 

Exit mobile version