कुल्लू न्यूज़ : कुल्लू जि़ले के आनी में आज सुबह हुए भारी भूस्खलन से 8 से 10 इमारतें ध्वस्त

कुल्लू न्यूज़ : कुल्लू जि़ले के आनी में आज सुबह हुए भारी भूस्खलन से 8 से 10 इमारतें ध्वस्त
कुल्लू न्यूज़ : कुल्लू जिले के आनी में आठ सुबह हुए भारी भूस्खलन से आठ से दस इमारतें गिरकर ध्वस्त हो गई, जिसमें करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया गया है.हालांकि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है क्योंकि प्रशासन ने संभावित खतरे को देखते हुए एक सप्ताह पहले ही इन भावनो को खाली करवा दिया था.
आनी में भवन एक के बाद एक करके गिरने लगे और देखते ही देखते आठ से दस भवन जमीदोज हो गए.यह घटना सुबह लगभग सवा नौ बजे हुई और प्रशासन के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे.
आनी के SDM नरेश वर्मा ने बताया कि दो तीन और भवनों पर भी खतरा बना हुआ है और साथ लगते भवनों को खाली करवाया गया है. और साथ ही साथ आने वाले समय के लिए प्रशासन ने लोगो को जागरूक करते हुए कहा हैं कि अगर आपके आस पास इस प्रकार से कोई भी भवन नज़र आता हैं तो तुरंत प्रशासन को सूचित करे ताकि आने वाले समय में संभावित घटना से बचा जा सके