कुल्लू : कुल्लू जिले की मलाणा जलविद्युत परियोजना चरण-2 के बांध के गेट गाद के कारण हुए जाम

0
कुल्लू : कुल्लू जिले की मलाणा जलविद्युत परियोजना चरण-2 के बांध के गेट गाद के कारण हुए जाम

कुल्लू : कुल्लू जिले की मलाणा जलविद्युत परियोजना चरण-2 के बांध के गेट गाद के कारण हुए जाम

कुल्लू जिले की मलाणा जलविद्धुत परियोजना चरण दो के बांध में मलाणा नाले का पानी बांध के ऊपर से बह रहा है,जिससे बांध के निचले इलाकों को खतरा पैदा गया है.कुल्लू के उपर्युक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि बांध के गेट जाम हो गए हैं जिसकी वजह से गेट से पानी छोड़ना मुश्किल हो रहा है और भारी वर्षा के बाद आई गाद के कारण यह समस्या पैदा हुई है.

पानी अधिक होने से बांध को भी क्षति पहुंची है और बांध निचले इलाकों में अनेक घरों को खाली करवाया गया है.प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है.

उपायुक्त ने बताया कि बांध के पानी की मात्रा तीस क्यूसेक है और घबराने वाली कोई बात नहीं है लेकिन एहतियातन घरों को खाली करवाया जा रहा है.प्रशासन ने बिजली परियोजना प्रबंधन को जाम हुए गेट्स को जल्द ठीक करने के निर्देश दिए हैं.

उपयुक्त ने बताया – ये आज हमारे पास सूचना आई है ये मलाणा 2 का जो डैम क्षेत्र है वहाँ पे siltation की वजह से या किसी वजह से उनके जो डैम के गेट हैं वो बंद हो गए हैं जाम हो गए हैं और उनको वो अभी नहीं operate कर पा रहे हैं तो उस वजह से पानी जो है वो damside के ऊपर से overflow कर रहा है.

लेकिन अभी तक पानी का बहाव बहुत ज़्यादा नहीं है it is about 30 क्यूसेक और इसलिए अभी ऐसा घबराने वाली इसमें बात नहीं है लेकिन यह संभावना को देखते हुए कि कहीं डैम को खतरा ना हो और all of a sudden pondage वाला पानी नीचे ना आए, तो उस संभावना को देखते हुए हम low lying areas को खाली करवा रहे हैं

और साथ ही साथ यह भी कोशिश कर रहे हैं डैम प्रबंधन और प्रदेश सरकार के साथ संपर्क करके कि जल्द से जल्द जो है वह अपना डैम के गेट का control दोबारा से control room में उनके पास आ सके और वह गेट के जरिये पानी को निकाल सके.

यह भी पढ़े :

हमीरपुर न्यूज़ : हमीरपुर जि़ले में मक्की की फसल पर कीट लगने से काफी फसल तबाह

हिमाचल न्यूज़ : प्रदेश में मॉनसून की सक्रियता जारी और राज्य के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी

हिमाचल न्यूज़ : राज्य सरकार ने सेब उत्पादकों को सुविधा प्रदान करने के लिए लिया कड़ा निर्णय, जाने सबकुछ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed