कांगड़ा न्यूज़ : कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर प्रशासन ने कवायद तेज़ कर दी है।

कांगड़ा न्यूज़ : कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर प्रशासन ने कवायद तेज़ कर दी है।
कांगड़ा न्यूज़ : कांगड़ा एअरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर कांगड़ा जिला प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है.विस्तारीकरण को लेकर अधिग्रहण के लिए प्रस्तावित ज़मीन पर बसें एक हज़ार दो सौ परिवारों से किए जा रहे सर्वे में अभी तक चार सौ तिरपन परिवारोंके सुझाव आपत्तियां दर्ज कर लिए गए हैं.
इनमें से दो सौ अड़तालीस परिवारों की ज़मीन का मूल्यांकन भी कर लिया गया है.उपर्युक्त निपुण जिंदल ने बताया कि एअरपोर्ट के विस्तारिकरण को लेकर लगातार मोनिटरिंग की जा रही है.
उन्होंने कहा कि अधिग्रहण के लिए सरकार ने चौदह माहौल की सरकारी जबकि निजी क्षेत्र के करीब एकसौ सैंतालीस हेक्टेयर ज़मीन चयनित की है.
साथ ही साथ उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और राज्य सरकार लगातार रूप से मोनिटरिंग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द एअरपोर्ट का विस्तारीकरण हो जाए और इसके लिए जिला प्रशासन ने भी अपनी कार्यप्रणाली में तेजी लाना शुरू कर दिया हैं