काँगड़ा न्यूज़ : प्रदेश का ध्यान इस समय वर्षा प्रभावित जगहों पर राहत व पुनर्वास कार्यों पर – उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री

0
काँगड़ा न्यूज़ : प्रदेश का ध्यान इस समय वर्षा प्रभावित जगहों पर राहत व पुनर्वास कार्यों पर - उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री

काँगड़ा न्यूज़ : प्रदेश का ध्यान इस समय वर्षा प्रभावित जगहों पर राहत व पुनर्वास कार्यों पर - उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री

काँगड़ा न्यूज़ : उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि प्रदेश सरकार का ध्यान इस समय वर्षा प्रभावित जगहों पर राहत व पुनर्वास कार्यों पर है.वे पालमपुर के आयमा में अमृत परियोजना के तहत बनने वाले जलाशय के जीर्णोद्धार कार्य के शिलान्यास अवसर पर बोल रहे थे.

उन्होंने कहा कि राज्य में भारी बारिश के चलते आठ हज़ार करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है और तीन सौ से अधिक लोगों की जान भी चली गई है.मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि सरकार द्वारा राहत व बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है और प्रभावित लोगों को तुरंत प्रभाव के साथ फौरी राहत उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं.

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस आपदा से जल शक्ति विभाग को दो हज़ार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.उन्होंने कहा कि विभाग की सभी योजनाओं का अपडेट डाटाबेस तैयार होगा, जिससे परियोजनाओं की सुचारु समीक्षा की जाएगी.

उन्होंने कहा – प्रदेश में दस हज़ार करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है और हमारे अकेले जलशक्ति विभाग का ही दो हज़ार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है और हमारी लगभग 9500 योजनाये प्रभावित हुई हैं.लेकिन अभी तो हमने किसी भी ढंग से पानी चलाया हुआ है. दूसरे तरीके से चला दिया, कही – कही डायवर्सन करके चला दिया

लेकिन हमारी योजनाओ को बहुत नुकसान हुआ है जिसको मुझे लगता है कि इस नुकसान को ठीक करने के लिए अरबों में पैसा चाहिए.क्योंकि नदी किनारे हमारे farm house है, pubic machinery है, उनमें गाज भर गया है, लाइन्स पूरी चली गई हैं लेकिन उसके बावजूद भी लोगों ने मेहनत की है

विभाग के अधिकारियो से लेकर कर्मचारियों में front line worker ने पानी चलाकर रखा है लेकिन जो हमारे पास अब तक पर जो हमारे पास साधन थे वह हमने सारे इसमें झोंक दिए ताकि हिमाचल में पानी दिया जा सके.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed