कांगड़ा न्यूज़ : कांगड़ा जि़ले में भारी वर्षा से 287 करोड़ रुपए का नुकसान

0
कांगड़ा न्यूज़ : कांगड़ा जि़ले में भारी वर्षा से 287 करोड़ रुपए का नुकसान

कांगड़ा न्यूज़ : कांगड़ा जि़ले में भारी वर्षा से 287 करोड़ रुपए का नुकसान

कांगड़ा न्यूज़ : दूसरी ओर कांगडा जिले में भारी वर्षा से लोक निर्माण कृषि जल शक्ति विभाग और विद्युत बोर्ड को अभी तक दो सौ सत्तासी करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.

बागवानी व राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने धर्मशाला में एक बैठक में बताया कि राज्य सरकार ने सभी जिलों में मरम्मत कार्यों के लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवायी है.

उन्होंने कहा कि सभी जिलों में राहत व पुनर्वास कार्यों की समीक्षा के लिए समितियों का भी गठन किया गया है.जगतसिंह नेगी ने कहा कि जिले में चक्की पुल का निर्माण कार्य तत्परता के साथ पूरा करने के लिए राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.

कांगड़ा जिले में मनरेगा कार्यों का उल्लेख करते हुए बागवानी मंत्री ने कहा कि मनरेगा के तहत तीन हज़ार सत्तानवे कार्य किए गए हैं.

उन्होंने कहा आपदा से बचाव के लिए ग्रामीण स्तर पर आपदा प्रबंध कमेटियों को गठित करना ज़रूरी है ताकि आपदा की स्थिति में राहत व पुनर्वास के कार्यों को त्वरित प्रभाव से शुरू किया जा सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed