काँगड़ा न्यूज़ : धर्मशाला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट विश्वकप के पांच मैचों की करेगा मेजबानी

काँगड़ा न्यूज़ : धर्मशाला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट विश्वकप के पांच मैचों की करेगा मेजबानी
काँगड़ा न्यूज़ : अंतर्राष्ट्रीय cricket stadium धर्मशाला को इस बार एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट विश्व कप के पांच मैचों की मेज़बानी मिली है और इन मैचों की मेज़बानी मिलने पर स्थानीय लोगों और हिमाचल वासियों में खुशी का माहौल है.
बाइस अक्टूबर को इस मैदान पर भारत और New Zealand के बीच विश्व कप का अहम् मुकाबला खेला जाएगा.हालांकि इस मैच को देखने के लिए क्रिकेट प्रेमियों को अपनी जेब की थोड़ी ढीली करनी पड़ सकती है.
HPCA के निर्देशक संजय शर्मा ने बताया कि इस मैच के लिए सबसे सस्ता टिकट पंद्रह सौ रुपए निर्धारित किया गया है, जबकि सबसे महंगा टिकट तीस हज़ार रुपए तक रखा गया है.
उन्होंने कहा कि धर्मशाला stadium में corporate बॉक्स को छोड़कर कुल 14 स्टैंड है और पंद्रह सौ रुपए के टिकट के लिए चार स्टैंड रखे गए हैं.उन्होंने यह भी कहा कि दो हज़ार रुपए के टिकट भी online book किए जा सकते हैं.
संजय शर्मा ने कहा कि मैच के टिकटों की online booking आज से शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा – पांच मैच हैं यहां पर और उसके लिए जो है वो HPCA के जो पदाधिकारी है उन्होंने पूरी तैयारी कर रखी है
BookMyShow के जो है वह टिकट का जो है वह online इसकी बिकेगी। इसके अलावा जो है वो अलग अलग स्टैंड्स के अलगअलग rates हैं जो new zealand वाला मैच है उसके टिकट थोड़े से महंगे होंगे और उसमें जो है वह corporate box जो है वह थोड़ा सा अधिक उसका rate होगा।
लेकिन बाकी जो है वह कोई बहुत ज़्यादा नहीं है.लेकिन अन्य मैच जो बाकी चार मैच है उनके genuine rates हैं, ताकि ज़्यादा से ज़्यादा दर्शक जो है वह यहां पर आकर के match का आनंद उठा सके. सारी तैयारियां जो है वह लगभग मुकम्मल है, नई LED lights जो है नाईट मैच जो है वह उन्हीं LED lights के नीचे जो है वह खेले जाएंगे.