स्वतंत्रता दिवस : मिलिट्री पृथ्वी स्टेशन ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

0
स्वतंत्रता दिवस : मिलिट्री पृथ्वी स्टेशन ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

स्वतंत्रता दिवस : मिलिट्री पृथ्वी स्टेशन ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

स्वतंत्रता दिवस : मिलिट्री पृथ्वी स्टेशन अवेरी के एक सौ 72 मीडियम रेजि़मेंट ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज निरमंड उपमंडल के दूर-दराज़ क्षेत्र ज़ाव में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

Punjab regiment के पूर्व अधिकारी ऐलान ठाकुर और regiment के सैनिक नोईराम ने बताया कि शिविर के दौरान ज़रूरतमंदों को निशुल्क स्वास्थ्य लाभ दिया गया.उन्होंने कहा कि इस दौरान जहां पंचायतों के सैकड़ों लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया उन्हें निशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध करवाई गईं.

साथ ही साथ में यहां पर वीर नारियों और retired soldier को हमारे सैनिकों ने सम्मान दिया उन्हें जो है और उनकी समस्याएं pension आदि समस्याओं को दूर किया गया हैऔर इस प्रकार से और जिस, जो जिस परिस्थिति में,विषम परिस्थिति में इस camp का organised setup हुआ है.इसके लिए यहां किस्मत जनता के साथ हम सभी तहे दिल से धन्यवाद करते हैं

इसके अंदर medical का camp है जो कि इन्होंने बहुत ही बढ़ियासुविधा दिए हैं और यहां जो हमारे गरीब लोग हैं और माताएं,बहने, बुज़ुर्ग सब का जो है medical checkup वगैरह किया और साथ में जो है पूर्व सैनिक जितने भी आए थे यहां उनके document का pension के प्रति जो है पूरा सहयोग दिया है

और इन्होंने लिख के साथ ले गए हैं ताकि अपने record के अंदर जिनकी कमी पेशी थी वो साथ ले के गए हैं.वहीं स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के लिए regiment का धन्यवाद भी किया.

हमारे सेना की ओर से स्वास्थ्य camp लगाया गया था जिसमें दूर दराज लोगों ने हिस्सा लिया.इस दौरान सेना की ओर से भी नारी व भूत पूर्वक सैनिकों को भी सम्मानित किया गया.इस तरह आयोजन से लोगों का हौसला बढ़ता है.इसके साथ दूर दराज लोगों को स्वास्थ्य सुविधा भी मिली है

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed