हिमाचल न्यूज़ : चंद्रयान मिशन की सफल लैंडिंग में हिमाचल प्रदेश के वैज्ञानिकों का भी सराहनीय योगदान रहा है

0
हिमाचल न्यूज़ : चंद्रयान मिशन की सफल लैंडिंग में हिमाचल प्रदेश के वैज्ञानिकों का भी सराहनीय योगदान रहा है

हिमाचल न्यूज़ : चंद्रयान मिशन की सफल लैंडिंग में हिमाचल प्रदेश के वैज्ञानिकों का भी सराहनीय योगदान रहा है

हिमाचल न्यूज़ : चंद्रयान मिशन की सफल लैंडिंग में हिमाचल प्रदेश के वैज्ञानिकों का भी ISRO की टीम के रूप में साराहनीय योगदान रहा है.इन वैज्ञानिकों ने पिछले कई वर्षों से कड़ी मेहनत की और आज पूरा देश इनकी सफलता पर गदगद है.

मंडी जिले से संबंध रखने वाले पच्चीस वर्षीय युवा वैज्ञानिक प्रषुम्न भी इनमें से एक है जो वर्ष दो हज़ार उन्नीस से इसरो में वैज्ञानिक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.वे द्रंग विधानसभा क्षेत्र गवारडू गांव के रहने वाले हैं और उन्हें बचपन से ही वैज्ञानिक बनने का शौक था.

चंद्रयान तीन की सफलता से उनके घर में भी खुशी का माहौल है और माता पिता को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.जैसे ही चंद्रयान तीन की सफल लैंडिंग हुई, तो उनके परिजनों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा.

प्रषुम्न चंद्रयान तीन के cryogenic engine बनाने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं और जिस राकेट पर सवार होकर चंद्रयान तीन पृथ्वी की कक्षा से बाहर गया.उस राकेट का नाम mark तीन था.इस राकेट के cryogenic engine बनाने वाली टीम में प्रषुम्न ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है

डायरी टाइम्स से बातचीत में प्रषुम्न के पिता घनश्याम और माता ऋतु सुमन ने देश के इस उपलब्धि पर खुशी जताई, उन्होंने कहा कि प्रषुम्न बचपन से ही घर में रखी हर चीज़ की मरम्मत करता था और उसकी कड़ी मेहनत से आज उसे इसरो जैसी बड़ी संस्था ने वैज्ञानिक बनाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed