हिमाचल न्यूज़ : प्रदेश विधानसभा का माॅनसून सत्र 18 से 25 सितम्बर तक शिमला में।

0
हिमाचल न्यूज़ : प्रदेश विधानसभा का माॅनसून सत्र 18 से 25 सितम्बर तक शिमला में।

हिमाचल न्यूज़ : प्रदेश विधानसभा का माॅनसून सत्र 18 से 25 सितम्बर तक शिमला में।

हिमाचल न्यूज़ : प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र अट्ठारह से पच्चीस सितम्बर तक शिमला में होगा.मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु ने आज शिमला में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से भेंट कर इस सत्र के बारे में चर्चा की.

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में प्राकृतिक आपदा के कारण मानसून सत्र थोड़ी देर से हो रहा है और राहत व बचाव कार्यों पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा मानसून सत्र के दौरान विपक्ष के सभी सवालों के जवाब दिए जाएंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा – यह मानसून सत्र जो है वह अट्ठारह से पच्चीस तारीख के बीच में रहेगा साल में और सात दिन का होगा क्योंकि थोड़ा देरी से इसलिए किया गया है क्योंकि मानसून सत्र का जो आगाज है वह जब शुरू हो जाता है तो सारे अधिकारियों इसी काम में लग जाते हैं.सारा पुलिस प्रशासन इसी काम में लग जाते हैं.तो हमने कहा कि आपदा आई है.इसको थोड़ा देरी कर दिया जाए.मानसून सत्र होना था.इसको कोई रद्द थोड़ी कर सकता था.हमारी तो mandatory है.तो लेकिन आपदा के कारण इसको थोड़ा देरी किया गया है

और जिस प्रकार की आपदा आपके सामने हैं भारतीय जनता पार्टी नेताओं को भी सोचना चाहिए कि सारा deputy commissioner का प्रशासन इस काम में लग जाएगा.सारे secretary का प्रशासन इस काम में लग जाएगा.Director office का प्रशासन इस काम में लग जाएगा.मानसून सत्रों के प्रश्न के उत्तर देने में चर्चा पर ही लग जाएगा.पुलिस प्रशासन के तीन हज़ार सिपाही इस काम में लग जाएंगे तो जो आपदा में प्रभावित परिवार उनको राहत कौन कौन चाहेगा?

आपदा में प्रभावित परिवारों का देख रेख कौन करेगा? इसलिए देरी हुआ है तो आगे जब मौसम साफ होने की संभावनाएं हैं, तो इस दृष्टिकोण से उसको अठारह तारीख से किया जा सकता है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed