हिमाचल न्यूज़ : सेब के बागीचों में फैली मार्सोनिना कोरोनारिया बीमारी

0
हिमाचल न्यूज़ : सेब के बागीचों में फैली मार्सोनिना कोरोनारिया बीमारी

हिमाचल न्यूज़ : सेब के बागीचों में फैली मार्सोनिना कोरोनारिया बीमारी

हिमाचल न्यूज़ : प्रदेश में बीते दिनों हुई भारी बारिश से जहां लोगों को जानमाल का भारी नुकसान हुआ है वहीं राज्य में पेड़ पौधों पर भी इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है.हिमाचल प्रदेश की आर्थिकी का एक बड़ा भाग सेब बागवानी भी इससे व्यापक रूप से प्रभावित हुआ है.

शिमला जिले के सेब बाहुल क्षेत्र रोहडू, जुब्बल, चिड़गाओं में सेब के बाग़ीचों में मार्सोनिना कोरोनारिया बीमारी फ़ैल चुकी है.विशेषज्ञ के अनुसार इस बीमारी के कारण सेब के पत्ते पूरी तरह सूख कर झड़ जाते हैं और फ़ल का विकास भी बाधित होता है.

ऐसे में पौधों पर लगने वाले सेब ना केवल आकार में छोटे रह जाते हैं बल्कि उनकी गुणवत्ता भी प्रभावित होती है.विशेषज्ञों की मानें तो सेब के पौधे में इस रोग के पनपने का मुख्य कारण हाल ही में हुई भारी वर्षा है, जिससे पौधों पर दवाओं का छिड़काव बिक हो जाता है.

उन्होंने सरकार से इस रोग को महामारी घोषित करने की मांग की है साथ ही बागबानो को ऐसे पौधों के गिरे पत्तों को जलाकर या ज़मीन में दबाकर नष्ट करने सहित नियमित रूप से दवाओं के छिड़काव का सुझाव दिया है.

विशेषज्ञों ने कहा – आने वाले समय में बाग़वानों को सुझाव देते हैं कि आप जो है जितनी पत्ती गिरी हुई है क्योंकि आने वाले साल के लिए जो एनोकुलम है वह पत्ते में रहेगा और अगले साल फिर जो है, यह नुकसान करेगा या इसको दबा दें, अगर दबाने के लिए इतना ज़्यादा लेबर लगती है इसलिए यह एकत्र करके इनको जला दें ताकि आने वाले साल के लिए जो है एनोकुलम घट जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed