हिमाचल न्यूज़ : प्रदेश में जल्द ही भांग की खेती को किया जाएगा वैध

हिमाचल न्यूज़ : प्रदेश में जल्द ही भांग की खेती को किया जाएगा वैध
हिमाचल न्यूज़ : राजस्व मंत्री जगतसिंह नेगी ने कहा है कि प्रदेश में जल्द ही भांग की खेती को वैध किया जाएगा और औद्योगिक प्रयोग के साथ साथ भांग की खेती industry यहां बनेगी.
उन्होंने कहा कि सरकार ने भांग की खेती को वैध करने को लेकर पक्ष और विपक्ष के विधायकों की एक कमेटी बनाई थी जिसने सभी जिलों का दौरा कर लोगों से सुझाव लिए। इस कमेटी ने मध्यप्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर का दौरा भी किया और भांग की खेती को Australia द्वारा औद्योगिक रूप में अपनाने की बारीकियों की जानकारी ली.
जगत सिंह नेगी ने कहा कि कमेटी की एक बैठक शिमला में हुई, जिसमें अपनी रिपोर्ट सरकार को देने के बारे में चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि कमेटी ने भांग को औषधि और उद्योग के रूप में अपनाने का सुझाव देने का निर्णय लिया है.
बागवानी मंत्री ने कहा – सबकी राय जानने के बाद और इसके लिए जो केंद्र का कानून है उसको भी जानने के बाद और कुछ अन्य प्रदेशों में जहां इस बारे काम चला है भांग का, वहां जाकर study करने के बाद यह कमेटी इस निष्कर्ष में पहुंची है कि हिमाचल के लिए भांग और industrial, तब जो यहां पर प्रयोग करके हम अपने आर्थिक स्तर को मजबूत कर सकते हैं और आज जो बैठक हुई उसमें यह फ़ैसला लिया कमेटी ने कि सरकार को जो है हम recommend करेंगे कि यह जो भांग है इसको industrial उपयोग के लिए और मेडिकल उपयोग उसके लिए प्रदेश में इसका जो कार्य शुरू किया जाए.