हिमाचल न्यूज़ : लोगों के भविष्य को सुरक्षित कर रही अटल पेंशन योजना

0
हिमाचल न्यूज़ : लोगों के भविष्य को सुरक्षित कर रही अटल पेंशन योजना

हिमाचल न्यूज़ : लोगों के भविष्य को सुरक्षित कर रही अटल पेंशन योजना

केंद्र सरकार की अटल पेंशन योजना वर्ष दो हज़ार पंद्रह के मई माह से शुरू हुई.आज इस पेंशन योजना से बड़ी संख्या में लोग जुड़ रहे हैं.अठारह से चालीस वर्ष की आयु का व्यक्ति इसका लाभ उठा सकता है.

अटल पेंशन योजना में मात्र बीस वर्ष निवेश के बाद साठ वर्ष की आयु होने पर पालिसी धारक को एक हज़ार से पांच हज़ार रुपए प्रति माह पेंशन का प्रावधान है.हिमाचल प्रदेश की मंडी जिला के निवासी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि उन्होंने अपने इक्कीस वर्ष के बेटे नवनीत के लिए अटल पेंशन योजना का चयन किया. इसके लिए उन्होंने डाकघर में खाता खुलवाया और नियमित रूप से प्रीमियम की राशि दे रहे हैं.

मंडी शहर के निवासी प्रीति शर्मा ने बताया कि अटल पेंशन योजना के लाभ को देखते हुए उन्होंने वर्ष दो हज़ार पंद्रह से ही इसमें निवेश करना शुरू किया था.उनका मानना है कि केंद्र सरकार की यह एक बेहतरीन योजना है जिससे हम वृद्धावस्था में अपने आपको आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बना सकते हैं.

उन्होंने कहा – मैंने यह अटल पेंशन योजना जो है दो हज़ार पंद्रह में ली थी.और इसके यही फ़ायदे थे कि मतलब इसकी जो प्रीमियम है वह हम दे रहे हैं.चार सौ तेरह रुपए दे रही हूं मैं.बाकी जो इसका ऐसा है कि साठ साल की आयु के बाद जो है वह आर्थिक पेंशन के रूप में लग जाएगी.तब करके जो है हमने इसको लिया था.सरकार की ये योजना में बहुत ही अच्छी लगी, ये इस योजना के जानकारी हमें, पोस्ट ऑफिस के जरिये मिली हुई है.

मंडी डाक उपमंडल के प्रवर अधीक्षक स्वरूप चंद्र शर्मा ने बताया कि अटल पेंशन योजना अपने धारकों को खाते से ऑटो डेबिट का आप्शन देती है.जिससे व्यक्ति को प्रीमियम जमा करने के लिए डाकखाने आने की भी आवश्यकता नहीं होती.अब तक मंडी मंडल के डाक विभाग के माध्यम से दो सौ इक्कीस लोगों द्वारा अटल पेंशन योजना के तहत खाते खोले गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed