हिमाचल न्यूज़ : विधानसभा अध्यक्ष ने ऊना में की राहत व पुनर्वास कार्यों की समीक्षा

0
हिमाचल न्यूज़ : विधानसभा अध्यक्ष ने ऊना में की राहत व पुनर्वास कार्यों की समीक्षा

हिमाचल न्यूज़ : विधानसभा अध्यक्ष ने ऊना में की राहत व पुनर्वास कार्यों की समीक्षा

हिमाचल न्यूज़ :  विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा है किप्रदेश में इस मानसून की भारी वर्षा से आई आपदा के चलते भारी नुकसान हुआ है.वे ऊना में आपदा के बाद चल रहे राहत व पुनर्वास कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आपदा के बाद जनजीवन को सामान्य करने की दिशा में राहत और पुनर्वास कार्य बेहतरीन तरीके से कर रही है. कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में केंद्र को भी हिमाचल की खुलकर मदद करनी चाहिए और प्रदेश में सभी को राजनीति छोड़कर मिलकर कार्य करना चाहिए.

उन्होंने कहा – आपदा के घड़ी में हिमाचल प्रदेश के हर जिले में स्वयं जाकर राहत के कार्यों को देखकर राहत में जो अतिरिक्त जो साधन संसाधन है उसमें बढ़ोतरी करने में एक बहुत बड़ा काम हो रहा है हिमाचल प्रदेश में.

यह पहली बार हुआ है और मुझे उम्मीद है क्योंकि सरकार खुले तौर पर एहतियात दे रही है और हमको उम्मीद है कि जो हिमाचल प्रदेश में जो नुकसान हुआ है बारह तेरह हज़ार करोड़ के करीब है और केंद्र सरकार भी उसमें सहयोग करें. केंद्र से भी हमारे माननीय मंत्री नितिन गडकरी जी आए और NAHI के chairman भी आए हैं और मैं ऐसा मानता हूँ कि केंद्र सरकार को हिमाचल प्रदेश की खुलकर मदद करनी चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed