हमीरपुर न्यूज़ : स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाई राखियाँ बनी आकर्षण का केंद्र

हमीरपुर न्यूज़ : स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाई राखियाँ बनी आकर्षण का केंद्र
हमीरपुर न्यूज़ : भाई बहन के पावन पर्व राखी को और अधिक सार्थक बनाने और महिलाओं को सशक्तिकरण के रास्ते पर चलाने के लिए राष्ट्रीय आजीविका मिशन द्वारा हमीरपुर में राखी मेले का आयोजन किया गया है.
इस राखी मेले को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाई गई राखियाँ खरीददार महिलाओं की पहली पसंद बनी हुई हैं.
चावल के दानों, दालों से बनाई गई राखियाँ सहज ही खरीदारों को आकर्षित कर रही हैं.इन महिलाओं द्वारा सैनिकों के लिए भी विशेष रूप से राखियाँ तैयार की गई हैं.मेले में खरीदारी करने आई महिलाओं ने बताया कि स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों द्वारा बनाई गई राखियां बहुत ही सुंदर बनी है और इनके दाम भी काफी कम है.
मेले में आई एक महिला ने कहा – यहां पर महिलाओ ने खुद अपने हाथों से राखी है बनाई हुई है और यहां पर अपने हाथों से नेचुरल और अपने हाथ वाली राखी है और बाज़ारों से सस्ती राखी है यहां पर जैसे कि मक्की की आटे की, चावल के चावल से, अपने हाथ की राखी बनाई और बाज़ार से कम रेट में और ठीक प्राइस से है.
मेले में आई एक और महिला ने कहा – यहां पर महिलाओं ने जो है वह तिरंगे की जो है वह सैनिकों के लिए स्पेशल राखी बनाई है और यह चावलों से बनी है इसकी खासियत यह है और भी इस तरह से उन्होंने गेहूं की और भी कई बीजो की जो है राखियाँ बनाई और यहां पर और भी राखियाँ के अलावा बहुत सी अच्छी अच्छी चीज़ें है जो हाथ से बनाई गई है.