हमीरपुर न्यूज़ : भारी बारिश के कारण लोगों को हुआ काफी नुकसान

0
हमीरपुर न्यूज़ : भारी बारिश के कारण लोगों को हुआ काफी नुकसान

हमीरपुर न्यूज़ : भारी बारिश के कारण लोगों को हुआ काफी नुकसान

हमीरपुर न्यूज़ : हमीरपुर जिले में भारी बारिश के कारण लोगों को काफी नुकसान हुआ है.प्रशासन ने आपदा प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं.

उपायुक्त हमीरपुर हेमराज बैरवा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में ज़मीन धंसने की पांच जगह को चिन्हित किया गया है और इन जगहों का निरीक्षण जल्द ही survey agency और experts की team करेगी.

वह इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि कहां कितना नुकसान हुआ है और कौन से घर और ज़मीन अभी और धंसने की कगार पर है. Experts की report आने के बाद ही पीड़ितों को नया घर बनाने के लिए उन्हें सरकारी ज़मीन दी जाएगी.

उन्होंने कहा – अभी तक जो identified है reported land subsidence वाली zones हैं वह पांच के करीब अभी number इसमें हमारे सामने आया है.जिसमें in fact एक में माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी भी visit कर चुके हैं, CM तीन जगह उनमें से visit कर चुके हैं.तीन या चार जगह visit कर चुके हैं

और वहां पर जो स्तिथि देखी है.उसके हिसाब से state की तरफ से यह तय किया जा रहा है कि expert agencies के माध्यम से उन areas का survey कराया जाए ताकि उसका permanent जो भी solution है या तो वहां पर बसे लोगों को कहीं और बसाया जाए. या फिर वहीं पर कोई protection measure लेके उसको रोकने का प्रयास किया जाए.

इस बारे में agency के recommendations के हिसाब से कार्य किया जाएगा.साथ ही जिनकी land sinking की वजह से ज़मीनें गई हैं असलियत गई हैं उनको immediate आपदा राहत के तौर पर special राहत package के माध्यम से भी लाभ दिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed