हमीरपुर न्यूज़ : कृषि मंत्री ने कहा – प्रदेश में पशुओं की स्किन पर जल्द ही हाईटेक चिप लगाने का कार्य किया जाएगा।

हमीरपुर न्यूज़ : कृषि मंत्री ने कहा - प्रदेश में पशुओं की स्किन पर जल्द ही हाईटेक चिप लगाने का कार्य किया जाएगा।
हमीरपुर न्यूज़ : पशुपालन व कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने कहा है कि प्रदेश में पशुओं की स्किन पर जल्द ही हाईटेक चिप लगाने का कार्य किया जाएगा। इस चिप पर पशु के मालिक का नाम और पंचायत के साथ ब्लाक का भी नाम लिखा होगा.
हमीरपुर में पत्रकार सम्मेलन में उन्होंने कहा कि सरकार की इस पहल से प्रदेश में सड़कों पर बेसहारा घूम रहे पशुओं से निजात मिलेगी.
उन्होंने बताया कि ट्रायल के आधार पर राज्य के कुछ ज़िलों में यह कार्य जल्द किया जाएगा.और इसके जल्द ही हम कुछ पशुओं का चुनाव करके उनपर हम ट्रायल करने की योजना बना रहे हैं और साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि इससे पशुपालको को भी अपने पशुओ को खोंजने में आसानी होगी
और उन्हें अपने पशुओं को खोजने के लिए ज्यादा मशक्कत नही करनी पड़ेगी और इससे आवारा पशुओ पर भी लगाम कसी जा सकेगी।
पशु पालनमंत्री ने बताया कि प्रदेश में गौसदनों की हालत सुधारने की दिशा में भी काम किया जाएगा और गौ शालाओ को मंदिरों के साथ जोड़ा जाएगा ताकि पशुओं की सही ढंग से देखभाल हो सके
उन्होंने जानकारी दी कि सरकार बाबा बालकनाथ चिंतपूर्णी और ज्वालाजी मंदिरों से गौशालाओं को जोड़ने की योजना पर काम कर रही है.