हिमाचल फुटबाल लीग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कुल्लू जिला की फुटबाल टीम हुई रवाना।

0
हिमाचल फुटबाल लीग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कुल्लू जिला की फुटबाल टीम हुई रवाना।

हिमाचल फुटबाल लीग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कुल्लू जिला की फुटबाल टीम हुई रवाना।

ऊना में खेली जाने वाली हिमाचल footbal lleague प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कुल्लू जिला की football team आज रवाना हो गई.

Football संघ कुल्लू के उपाध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि team में पच्चीस खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि ऊना में आयोजित होने वालीइस प्रतियोगिता में पैंतालीस दिनों तक प्रदेश भर की दर्जनों team में खिताब के लिए भिड़ेंगी.

हमारी यह team यहां कुल्लू से हिमाचल football league और यह पैंतालीस दिनों तक चलेगी ऊना में और इसमें हमारी एक कुल्लू से एक football team जा रही है.

तो मैं यह जो हमारा football संघ कुल्लू है वो यही चाहता है कि युवा वर्ग नशे से दूर रहे और खेलों की तरफ ध्यान दे, तो यह जो team है यह पैंतालीस दिनों तक वहीं पर रहेगी, तो हमारी इन खिलाडियों से यही कामना है कि अच्छे से खेले और कुल्लू का नाम रोशन करके आए.

यह भी पढ़े :

हिमाचल सरकार ने कर्मचारियों के तबादलों के संबंध में जारी किए नए दिशा निर्देश 

चंबा जिले के डलहौजी में बढ़ी पर्यटकों की आवाजाही  

अगले 10 दिनों में 500 रूपए किलो होगी पूरे देश में टमाटर की कीमत, महंगाई और बढ़ेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed