हिमाचल न्यूज़ : आपदा मित्रों ने अपनी जान की परवाह किए बिना जानमाल की रक्षा करने में किया सराहनीय कार्य

0
हिमाचल न्यूज़ : आपदा मित्रों ने अपनी जान की परवाह किए बिना जानमाल की रक्षा करने में किया सराहनीय कार्य

हिमाचल न्यूज़ : आपदा मित्रों ने अपनी जान की परवाह किए बिना जानमाल की रक्षा करने में किया सराहनीय कार्य

सोलन जिले के शामती इलाके में भारी वर्षा के बाद भारी तबाही हुई है और कई घर जमींदोज हो गए हैं.प्रशासन ने सभी घरों खाली करवाया और आपदा मित्रों ने घरों से सामान निकालने में भरपूर मदद की.

इस दौरान आपदा मित्रों ने शामती इलाके में आधुनिक cement का छिड़काव किया ताकि भूस्खलन को रोका जा सके.आपदा मित्रों ने अपनी जान की परवाह किए बिना जानमाल की रक्षा करने में सराहनीय कार्य किया है.

आपदा मित्रो ने बताया कि – सोलन की आपदा टीम में से है और इस वक्त हम सोलन की शामती में यहां पर पहाड़ों में दरार आ गए हैं और हम लोग यहां पर जितनी भी लोग हैं उनकी मदद कर रहे हैं उनको यहां से शिफ्ट करने में और उन्हें मतलब समझा रहे हैं कि उन्हें ज़्यादा घबराने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि हम लोग उनकी सहायता करने के लिए यहां पर आए हैं

और किसी भी तरीके की उन्हें कोई भी दिक्कत है तो हम उनसे बात कर सकते हैं ताकि हम उनकी मदद कर सके.हम पिछले चार दिन से प्रयासरत हैं और प्रमुखतया आपदा मित्र हमारा मुख्य मकसद यहां पर लोगों की help करना है और आप लोगों ने तो रहने की जो कोई भी परेशानी है तो हम फ्रंट लाइन में सबसे पहले वहां जाते हैं और यहां पर हम लोगों को सुविधाएं चाहिए हैं तो उसको हम उनकी मदद करेंगे।

यह भी पढ़े :

शिमला न्यूज़ : कालका से शिमला के बीच रेल ट्रैक प्रभावित होने के चलते इस रेल मार्ग पर 6 अगस्त तक सभी रेलगाड़ियों को परिचालन बंद

ऊना न्यूज़ : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज ऊना जि़ला के घालूवाल में बाढ़ से हुए नुकसान का जायज़ा लिया

हिमाचल न्यूज़ : कांग्रेस की पूर्व मंत्री आशा कुमारी ने कहा -प्रदेश में आई आपदा के समय सभी को एकजुट होकर पीडि़तों के लिए कार्य करने की ज़रूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed