चंबा न्यूज़ : चंबा जिला में मैहला से दाड़वीं पंचायत को जोड़ने वाला सड़क मार्ग भारी वर्षा के बाद हुए भूस्खलन के चलते अवरूद्ध है।

0
चंबा न्यूज़ : चंबा जिला में मैहला से दाड़वीं पंचायत को जोड़ने वाला सड़क मार्ग भारी वर्षा के बाद हुए भूस्खलन के चलते अवरूद्ध है।

चंबा न्यूज़ : चंबा जिला में मैहला से दाड़वीं पंचायत को जोड़ने वाला सड़क मार्ग भारी वर्षा के बाद हुए भूस्खलन के चलते अवरूद्ध है।

चंबा न्यूज़ : चंबा जिला में मैहला से दाड़वीं पंचायत को जोड़ने वाला सड़क मार्ग भारी वर्षा के बाद हुए भूस्खलन के चलते अवरुद्ध बना हुआ है.लोक निर्माण विभाग द्वारा अभी तक इस मार्ग को बहाल नहीं किया गया है.ऐसे में स्थानीय लोगों को पैदल ही जान जोखिम में डालकर सफ़र करना पड़ रहा है.

इस संबंध में स्थानीय लोगों ने विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया और उपायुक्त अपूर्व देवगन से भेंट कर मार्ग को जल्द बहाल करने की मांग की है.लोगों का कहना है कि इस मार्ग से रोज़ाना काफी लोग सफर करते हैं और स्कूली बच्चों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

लोगो ने कहा – हमारा पिछले, पिछले महीने जो बारिश हुई है उस कारण हमारा रोड दाड़वीं का बड़े बुरे तरीके से क्षतिग्रस्त हुआ है.तो काफी समय से हम लोग उस चीज़ से परेशान हैं.लेकिन अभी हाल ही में दो चार दिनों के अंदर स्कूल हमारे चालू हो गए हैं.

हम नहीं चाहते हैं कि उस परेशानी की वजह से कोई बच्चा वहां से गिरे या कुछ किसी के साथ कोई जान माल का कोई नुकसान हो.और PWD को भी हमने फ़ोन करके इस चीज़ के बारे में अवगत करवाया है लेकिन उन्होंने भी आश्वासन दिया है देखते हैं, कब तक इस चीज़ से छुटकारा मिलता है.

एक और निवासी ने कहा – काफी समय से जो अभी पीछे बारिश हुई उस समय पर काफी भूस्खलन हुआ और जो हमारा मेहला से दाड़वीं रोड है, उस रोड की इतनी हालत खस्ता हो चुकी है जिसके बारे में हमने बार बार एक्शन और हमारे जो J E हैं उनको बार बार फ़ोन किया और आज वो समय आ गया कि वो हमारे फ़ोन जो है उठाना उन्होंने बंद कर दिया है

और स्कूल जो है वो शुरू हो चुके हैं दाड़वीं पंचायत से कम से कम पांच सौ के लगभग बच्चे जो हैं छोटे छोटे नर्सेसरी क्लास लेकर प्लस 2 तक के बच्चे जो हम मेहला में आते हैं.तो उस रोड को वह दुरुस्त नहीं कर पा रहे हैं.हम लोग यही मांग कर रहे हैं कि अगर वह गाड़ी के योग्य उस रोड को नहीं खोल सकते हैं तो कम से कम इतना रोड तो खुल जाए कि बच्चे जो है वह आराम से आ सके क्योंकि वहां पर कोई भी हादसा हो सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed