चम्बा न्यूज़ : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से आरंभ होने वाली चंबा जिले की पवित्र व धार्मिक मणिमहेश यात्रा के दौरान इस बार कई सारी चीज़े आकर्षण का केंद्र

0
चम्बा न्यूज़ : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से आरंभ होने वाली चंबा जिले की पवित्र व धार्मिक मणिमहेश यात्रा के दौरान इस बार कई सारी चीज़े आकर्षण का केंद्र

चम्बा न्यूज़ : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से आरंभ होने वाली चंबा जिले की पवित्र व धार्मिक मणिमहेश यात्रा के दौरान इस बार कई सारी चीज़े आकर्षण का केंद्र

चम्बा न्यूज़ : श्री कृष्ण जन्माष्टमी से आरंभ होने वाली चंबा जिले की पवित्र व धार्मिक मणि महेश यात्रा के दौरान इस बार मणि महेश ट्रस्ट की आमदनी को बढ़ाने के लिए कई कदम उठा रहा है.

जिला उपायुक्त अपूर्व देवगन ने कहा कि इस दौरान चौरासी मंदिर, हरमौर डल झील सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर ट्रस्ट द्वारा दान पात्र स्थापित किए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए वर्तमान में धनचों तक मोबाइल सिग्नल की व्यवस्था की गई है और यात्रा के रास्ते में Wi Fi लगाने के लिए भी एक सर्वे करवाया जाएगा.

उन्होंने कहा – धनचों तक सिग्नल आ रहा है और यह अभी टेस्ट किया था हमने इसमें और धनचों के थोड़ा ऊपर तक और यह इससे काफी लोगों को एक राहत मिलेगी, जो रस्ते में अपना चाहे BSNL है और Jio है उनका बीच बीच में सिग्नल आता है जिसमें वह घर पर भी बात कर पाएंगे.

अभी जो ट्रस्ट एक मुहिम चला रहा है वही जैसे मैंने बताया कि हमें सर्वे करना है कि कहां कहां पर हम equipment लगा सकें रास्ते में, जिससे हम लोगों को भी Wi Fi की सुविधा बीच में दे पाएं जिसे वह घर पर अपने परिवारजनों से अन्य किसी से भी बात कर पाएं, अपने location का message या अन्य कोई message देना है वह दे पाएं

और अभी वर्तमान में police प्रशासन के साथ यह भी कार्य चला हुआ है कि repeater कुछ हमें चोटियों पर लगाने हैं.वह procurement का काम चला हुआ है ताकि वह भी वहां से search और rescue और अन्य प्रबंधों के point of view से भी प्रशासन वहां पर काम कर सकें और उचित communication के साथ जो भी कदम उठाने की ज़रूरत है, समय पर उठा सकें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed