चम्बा न्यूज़ : चंबा में अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेले की धूम – स्थानीय कलाकारों के नाम रही 5वीं सांस्कृतिक संध्या
![चम्बा न्यूज़ : चंबा में अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेले की धूम - स्थानीय कलाकारों के नाम रही 5वीं सांस्कृतिक संध्या](https://diarytimes.in/wp-content/uploads/2023/07/चम्बा-न्यूज़-1-1-1024x576.png)
चम्बा न्यूज़ : चंबा में अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेले की धूम - स्थानीय कलाकारों के नाम रही 5वीं सांस्कृतिक संध्या
चंबा में इन दिनों अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला धूमधाम से मनाया जा रहा है.मेले की पांचवीं सांस्कृतिक संध्या में कल शाम स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शाण्डिल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे.
इस दौरान कई स्थानीय कलाकारों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया.मिंजर मेला तीस जुलाई तक चलेगा। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री ने चंबा में स्थानीय लोगों की जन समस्याएं भी सुनी और उन्हें हल करने का भी आश्वासन दिया
उन्होंने कहा कि चंबा जिला अपने नैसर्गिक सौंदर्य के साथ साथ समृद्ध कला व संस्कृति के लिए भी जाना जाता है.उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट शिल्प कलाकृति,चंबा थाल और बेजोड़ हस्त कला, चंबा रुमाल आज ज़िले के साथ साथ प्रदेश व देश का नाम भी ऊंचा कर रहे हैं.
इस बीच स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्यमंत्री सुभाश्रय योजना के तहत कांगड़ा जिला के लुथान में एकीकृत देखभाल केंद्र के निर्माण के लिए भूमि का निरीक्षण किया.उन्होंने कहा कि राज्य सरकार निराश्रित व दिव्यांग बच्चों की समुचित देखभाल के लिए कारगर कदम उठा रही हैं