चंबा न्यूज़ : चंबा जिला में हुई भारी बारिश के चलते इन दिनों रावी नदी सहित नदी-नाले पूरे उफान पर

चंबा न्यूज़ : चंबा जिला में हुई भारी बारिश के चलते इन दिनों रावी नदी सहित नदी-नाले पूरे उफान पर
chamba जिला में हुई भारी बारिश के चलते इन दिनों रावी नदी सहित अन्य नदी नाले पूरे उफान पर हैं.सरकार और प्रशासन ने लोगों से मौसम के इस बिगड़े मिजाज़ को देखते हुए नदी नालों के समीप ना जाने की चेतावनी जारी की है.लेकिन चंबा जिला में लोग इस चेतावनी को नज़रअंदाज करते दिखाई दे रहे हैं.
चंबा के शीतला पुल के समीप रावी नदी में बहकर काफी अधिक मात्रा में लकड़ी पहुंची है.जिसे पकड़ने के लिए लोग अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं.हालांकि नदी किनारे प्रशासन द्वारा चेतावनी board भी लगाए गए हैं लेकिन लोगों द्वारा इनकी अनदेखी की जा रही है.
मौसम के बिगड़े मिजाज़ के चलते हालांकि जिला प्रशासन सभी व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटा हुआ है लेकिन लोग अभी भी जान जोखिम में डाल रहे हैं.प्रशासन द्वारा बार बार हिदायते देने के बावजूद लोग नदी नालों के करीब जाने से परहेज नहीं कर रहे, जिससे भविष्य में कोई भी बड़ा हादसा हो सकते हैं.
हम आपको बताना चाहेंगे कि किस तरह से जो है वो लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर नदी किनारे आई लकड़ियों को पकड़ने में जुटे हुए हैं. और अपनी जान की परवाह किए बिना लोग इन लकड़ियों को पकड़ रहे हैं जबकि थोड़ा सा पांव फिसलने पर भी यहां कोई भी कुछ भी हादसा हो सकता है.
प्रशासन द्वारा बार बार में हिदायते देने के बावजूद ये लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं जिसका खामियाजा भविष्य में इन्हें भुगतना पड़ सकता है.इस तरह की घटनाएं पूर्व में भी चंबा में हो चुकी हैं जब नदी किनारे लकड़ी या कुछ अन्य सामान पकड़ते समय लोग नदी में समा चुके हैं.अब प्रशासन को ऐसे लोगों परअधिक सख्ती करने की ज़रूरत है.तभी इस तरह की व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा सकेगा
यह भी पढ़े :
मंडी न्यूज़ : मंडी जिले में कृषि विभाग द्वारा किसानों को लगातार फसलों के संबंध में किया जा रहा जागरूक
शिमला जिले में आयोजित अंडर-14 वॉलीबॉल बालिका जोनल प्रतियोगिता सम्पन्न