चंबा न्यूज़ : जम्मू कश्मीर के डोडा ज़िले से निकली छड़ी यात्रा, लंगेरा और सलूनी से होते हुए चंबा पहुंची और इन लोगों ने ऐतिहासिक चौगान मैदान में डेरा डाला हुआ है.प्राचीन परंपरा को निभाते हुए भगवान शिव के यह भक्त प्रसिद्ध मणिमहेश डल झील में स्नान करने के लिए आए हैं और भोलेनाथ के भजन का करने में लीन है.लगभग पांच दिन का पैदल रास्ता तय कर यह श्रद्धालु चंबा आए हैं जो छह सितंबर को प्रसिद्ध डल झील में पहुंचेगे और श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर सात सितंबर को डल झील में स्नान कर यह श्रद्धालु वापस लौटेंगे.
और इस प्रकार से यह छड़ी यात्रा जम्मू कश्मीर से शुरू होकर चंबा जिले में पहुँच चुकी हैं और अब इन यात्रियो का जत्था आने वाली श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दौरान प्रसिद्ध मणिमहेश डल झील में स्नान करते हुए वापस अपने गंतव्य की और लौटेगी