चंबा न्यूज़ : श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर पवित्र डल झील में छोटे नहोन के साथ ही चम्बा जिले की विश्व विख्यात मणिमहेश यात्रा आज से आरंभ हो गई है.धार्मिक तिथियों के अनुसार इस वर्ष यह यात्रा सात सितंबर से तेईस सितंबर तक चलेगी.
तेईस सितंबर को राधा अष्टमी पर बड़े नहोण यानी शाही स्नान के साथ इस यात्रा का समापन होगा.मणिमहेश यात्रा के पहले दिन आज सुबह सैकड़ों श्रद्धालुओं ने तेरह हज़ार पांच सौ foot की ऊंचाई पर स्थित डल झील में स्नान कर सामने स्थित कैलाश पर्वत के दर्शन किये.
मान्यता के अनुसार यही कैलाश पर्वत शिव का वास है चंबा के उपायुक्त अपूर्व देवगण ने कहा कि मणिमहेश यात्रा के दौरान यात्रियों के लिए रास्ते में हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है.
उपायुक्त ने कहा – यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टिगत इस बार मणि महेश ट्रस्ट द्वारा पंजीकरण प्रक्रिया आरंभ की गई है जिसका हडसर और कुक्ति में निरीक्षण किया जा रहा है.
व्यवस्थाओं में मुख्यत जो हम जो यात्री जो ऊपर जाएंगे मणि महेश शिव जी के दर्शन करने.वो उनकी सुरक्षा को देखते हुए क्योंकि आपको मौसम की परिस्थितियों का आजकल पता है.ट्रस्ट को, प्रशासन को, किसी पता होना चाहिए कितने, किसी भी समय, कितनी व्यक्ति, ऊपर गए हुए हैं यात्रा के लिए और सुरक्षित वापस भी पहुंच गए हैं ताकि अगर किसी कारण किसी हादसे के कारण search and rescue operation करना पड़े वह हम effectively कर पाएं.
हडसर पर कुछ ऐसे केंद्र हैं, जहा पे ये registration यात्रियों की देखी जाएगी, स्कैन की जाएगी, QR code scan किया जाएगा.उससे हमें पता चलेगा कि कौन ऊपर गया और वापसी में भी यह स्कैन किया जाएगा.साथ में लंगर समितियों का भी हम सहयोग इसमें ले रहे हैं कि वो भी साफ सफाई व्यवस्था में हमारा सहयोग दें और वहां पर भी अपने जहां पर लंगर लग रहा है वहां पर भी तैयार रखें ताकि लोगों को सहयोग किया जा सके